ETV Bharat / state

सारण: हथियार बंद अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को दिया अंजाम

एसपी ने बताया कि अपराधियों ने बैंक में लगभग 20 मिनट तक लूटपाट की, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. हालांकि लूट के बाद जख्मी हालत में बैंक के शाखा प्रबंधक और बैंक कर्मियों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी, उसके बाद ग्रामीणों ने बैंक कर्मियों को एकमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

सारण
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 8:39 PM IST

सारण: जिले में हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एसबीआई की शाखा पर धावा बोल दिया. अपराधी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि बड़ी लूट की घटना होने से बच गई. बता दें कि ताजा मामला एकमा थाना क्षेत्र के भरहोपुर गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक का है. जहां दिनदहाड़े 5 हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने बैंक के कैश काउंटर में रखे लगभग 60 हजार रुपये लूट लिए.

सारण
पूछताछ करती पुलिस

बताया जाता है कि 2 बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने बैंक में घुसते ही बैंक के सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को हथियार का भय दिखाकर शांत रहने की हिदायत दी और कैशियर के अलावा अन्य बैंक अधिकारी को हथियार के बट से मार कर जख्मी कर दिया. वहीं, अन्य अपराधी ने बैंक मैनेजर सुरेन्द्र किशोर गुप्ता के से स्ट्रांग रूम की चाभी मांगी. चाभी नहीं देने पर अपराधियों ने उन्हें पिस्टल की बट से मार कर घायल कर दिया. इस दौरान दूसरे अपराधी ने कैशियर अमित कुमार सिंह से सभी नकदी देने की बात कही और नहीं देने पर उन्हें भी मारकर घायल कर दिया. साथ ही अपराधी सीसीटीवी के फुटेज वाला हार्ड डिस्क भी अपने साथ लेते गए.

पेश है रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने बताया कि अपराधियों ने बैंक में लगभग 20 मिनट तक लूटपाट की, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. हालांकि लूट के बाद जख्मी हालत में बैंक के शाखा प्रबंधक और बैंक कर्मियों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी, उसके बाद ग्रामीणों ने बैंक कर्मियों को एकमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. साथ ही एसपी ने कहा कि बैंक मैनेजर के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सारण: जिले में हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एसबीआई की शाखा पर धावा बोल दिया. अपराधी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि बड़ी लूट की घटना होने से बच गई. बता दें कि ताजा मामला एकमा थाना क्षेत्र के भरहोपुर गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक का है. जहां दिनदहाड़े 5 हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने बैंक के कैश काउंटर में रखे लगभग 60 हजार रुपये लूट लिए.

सारण
पूछताछ करती पुलिस

बताया जाता है कि 2 बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने बैंक में घुसते ही बैंक के सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को हथियार का भय दिखाकर शांत रहने की हिदायत दी और कैशियर के अलावा अन्य बैंक अधिकारी को हथियार के बट से मार कर जख्मी कर दिया. वहीं, अन्य अपराधी ने बैंक मैनेजर सुरेन्द्र किशोर गुप्ता के से स्ट्रांग रूम की चाभी मांगी. चाभी नहीं देने पर अपराधियों ने उन्हें पिस्टल की बट से मार कर घायल कर दिया. इस दौरान दूसरे अपराधी ने कैशियर अमित कुमार सिंह से सभी नकदी देने की बात कही और नहीं देने पर उन्हें भी मारकर घायल कर दिया. साथ ही अपराधी सीसीटीवी के फुटेज वाला हार्ड डिस्क भी अपने साथ लेते गए.

पेश है रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने बताया कि अपराधियों ने बैंक में लगभग 20 मिनट तक लूटपाट की, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. हालांकि लूट के बाद जख्मी हालत में बैंक के शाखा प्रबंधक और बैंक कर्मियों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी, उसके बाद ग्रामीणों ने बैंक कर्मियों को एकमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. साथ ही एसपी ने कहा कि बैंक मैनेजर के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Intro:SLUG:-BANK ROBBERY
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-एक बार फ़िर हथियार बंद अज्ञात अपराधियों ने एसबीआई के शाखा में धावा बोल कर एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे हालांकि बड़ी लूट होने से बच गई हैं, एकमा थाना क्षेत्र के भरहोपुर गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक का मामला बताया जा रहा हैं, सूचना मिलने पर एकमा, मांझी, दाउदपुर व रसूलपुर थाने की पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर क्षेत्र की नाकेबंदी कर सघन जांच अभियान चला रहीं है. वहीं ज़िला मुख्यालय से सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है.

Body:एकमा थाना से मात्र लगभग दो किलोमीटर दक्षिण स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के एकमा-मांझी मुख्य मार्ग के भरहोपुर गांव में भारतीय स्टेट बैंक में दिन दहारे पांच की संख्या में आये हथियार बंद अज्ञात अपराधियों ने बैंक के कैश काउंटर में रखे लगभग 60 हजार रुपये को लूट कर आराम से निकल गए.

PTC:-धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, ईटीवी भारत, सारण

दो मोटरसाइकिल सवार पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक में पहुचते ही बैंक के सभी कर्मचारियों व ग्राहकों को हथियार का भय दिखाकर शांत रहने की हिदायत दी और कैशियर व एक अन्य बैंक अधिकारी को हथियार के बट से मार कर जख़्मी कर दिया और अन्य अपराधी बैंक मैनेजर सुरेन्द्र किशोर गुप्ता के पास पहुंचकर उनसे स्ट्रोंग रूम की चाभी की मांग करने लगा व नहीं देने पर उनको पिस्टल की बट से मार कर सर फोड़ उन्हें घायल कर दिया वही दूसरा अपराधी कैशियर अमित कुमार सिंह के पास पहुंच कर उनके सारे नगदी देने की बाते कही और नहीं देने पर उन्हें भी मारकर घायल कर दिया.
Conclusion:मौके पर पहुंचे एसपी ने बताया कि घटना लगभग दो बजे की बताई जा रही हैं जिसमें दो बाइक पर सवार होकर आये पांच अपराधियों ने एक साथ बैंक के अन्दर प्रवेश कर मारपीट करने के साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी को तोड़कर हार्ड डिस्क को निकाल कर अपने साथ लेते गए है. अपराधियों द्वारा बैंक में लगभग 20 मिनट तक लूटपाट करते रहे लेकिन किसी को इसकी भनक तक नही लगी, हालांकि लूट के बाद जख्मी हालत में बैंक के शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मियों ने इसकी जानकारी आस पास के लोगो को दी उसके बाद ग्रामीणों ने बैंक कर्मियों को एकमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां इलाज किया जा रहा हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.