छपरा: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन जिला इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह से मुलाकात की. उन्होंने शहर में आजादी आंदोलन के महानायक छात्रों और युवाओं के प्रेरणा स्रोत शहीद-ए-आजम भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग की.
स्थल का चयन
मेयर प्रिया सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि वो नगर निगम की आगामी बैठक में इस बात को शामिल करेंगी. उन्होंने कहा कि आप लोगों की मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार कर स्थल का चयन करने की कार्रवाई होगी और उस पर शीघ्र ही शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी.
महापौर को सौंपा पत्र
बुधवार को सीआईएसफ राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने महापौर को पत्र सौंपा. राहुल कुमार यादव ने कहा कि आजादी आंदोलन के महानायक, छात्राओं और युवाओं के प्रेरणा स्रोत शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा छपरा शहर में अब तक किसी भी स्थल पर स्थापित नहीं कराया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.
कई संगठनों ने किया प्रयास
पिछले कई वर्षों से एआईएसएफ, भगत सिंह चिंतन मंच सहित कई अन्य सामाजिक संगठनों और छात्र युवा संगठनों के लगातार प्रयास करने के बाद भी स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के उदास रवैये को कारण अब तक छपरा शहर में शहीदे आजम की प्रतिमा स्थापित नहीं हो पाई है.
लोगों को मिलेगी प्रेरणा
राहुल कुमार यादव ने कहा कि भगतसिंह जात-पात और सभी प्रकार के भेदभाव रहित आधारित समाज की स्थापना करना चाहते थे. छपरा में प्रतिमा स्थापित हो जाने से सारण जिले के छात्र, युवाओं, किसान और मजदूरों को उनके देश हित में किए गए कार्यों और उनके आदर्श विचारों को प्रेरणा मिलती रहेगी. छपरा महापौर से मिले प्रतिनिधिमंडल में बिहार के राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव, राज्य परिषद अमित नयन और नगर संयोजक अभिषेक सौरभ शामिल रहे.