ETV Bharat / state

Bihar MLC Election 2023: सारण निर्वाचन क्षेत्र से आफाक अहमद और वीरेंद्र नारायण यादव जीते, PK की धमाकेदार एंट्री

बिहार में हुए 5 सीटों पर एमएलसी चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव में तीन सीटें महागठबंधन की झोली में गईं, जबकि एक सीट बीजेपी और निर्दलीय को मिली. निर्दलीय सीट पर जीत हासिल करने वाले आफाक अहमद को प्रशांत किशोर से सर्मथन मिला था, जिसे प्रशांत किशोर को मिली बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.

सारण निर्वाचन क्षेत्र से आफाक अहमद और वीरेंद्र नारायण यादव जीते
सारण निर्वाचन क्षेत्र से आफाक अहमद और वीरेंद्र नारायण यादव जीते
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 7:16 AM IST

Updated : Apr 6, 2023, 7:47 AM IST

सारण निर्वाचन क्षेत्र से आफाक अहमद और वीरेंद्र नारायण यादव जीते

छपरा : बिहार के सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की मतगणना समाप्त हो चुकी है. काउंटिंग के बाद जो नतीजे सामने आए हैं, उसमें सारण निर्वाचन क्षेत्र से आफाक अहमद और सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव ने जीत हासिल की है. दोनों सीटों पर ये जीत काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि निर्दलीय उम्मीदवार आफाक अहमद को प्रशांत किशोर ने सर्मथन दिया था और ये जीत पीके की राजनीति में धमाकेदार एंट्री के तौर पर देखी जा रही है. वहीं, जेडीयू समर्थित वीरेंद्र नारायण यादव ने भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह को शिकस्त देकर सारण स्नातक निर्वाचन सीट अपने नाम की है.

ये भी पढ़ेंः Bihar MLC Election 2023: गया में खिला 'कमल', BJP कैंडिडेट जीवन कुमार ने संजीव श्याम सिंह को दी शिकस्त

प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार की जीतः जीत सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व एमएलसी केदार पांडे के निधन से खाली हुई थी इस सीट पर उपचुनाव हुआ था, जिसमें एमएलसी स्वर्गीय केदार पांडे के पुत्र आनंद पुष्कर उम्मीदवार थे. यह सीट लेफ्ट फ्रंट की सीट थी और आनंद पुष्कर भी लेफ्ट फ्रंट के उम्मीदवार थे लेकिन आनंद पुष्कर अपने पिता की विरासत को नहीं बचा पाए और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. इस सीट निर्दलीय उम्मीदवार आफाक अहमद को 11वें राउंड में 3055 मत मिले और उन्होंने जीत दर्ज की. आफाक अहमद ने शुरू से ही बढ़त बनाई हुई थी, जो अंत में विजय में तब्दील हो गई. जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह हमारी नहीं प्रशांत किशोर की जीत है. जीत के बाद उनके प्रशसको ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और खूब पटाखे फोड़े गए.

"प्रशांत किशोर ने जिस तरह गांव के एक शिक्षक को आज एमएलसी बनाया है, यह उनकी महानता है, इस जीत का सारा श्रेय प्रशांत किशोर को जाता है. मैं शिक्षकों को एक मंच पर लाना चाहता हूं और शिक्षकों की मांगों को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करूंगा"- आफाक अहमद, एमएलसी, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र

महागठबंधन उम्मीदवार की जीतः वहीं, सारण स्नातक सीट पर भी कांटे का संघर्ष था और यहां से विजयी हुए एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव महागठबंधन के उम्मीदवार थे, इनके विरुद्ध में भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह थे. वीरेंद्र नारायण यादव ने भी शुरू से बढ़त बनाए रखी और प्रथम वरीयता के वोट से ही जीत हार हो गई. वीरेंद्र नारायण यादव को 30647 मत मिले जबकि भाजपा के उम्मीदवार डा. महाचंद्र प्रसाद सिंह को 24889 मत मिले. इस प्रकार 5951 प्रथम वरीयता के मत से जीत हुई. अपनी जीत पर वीरेंद्र नारायण ने कहा कि यह लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की जीत है.

"आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी महागठबंधन भारी मतों से जीतेगा, ऐसा जनता ने मन बना लिया है. जनता भाजपा के शासन से ऊब चुकी है. जनता अब बदलाव चाहती है"- वीरेंद्र नारायण यादव, एमएलसी, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र

सारण निर्वाचन क्षेत्र से आफाक अहमद और वीरेंद्र नारायण यादव जीते

छपरा : बिहार के सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की मतगणना समाप्त हो चुकी है. काउंटिंग के बाद जो नतीजे सामने आए हैं, उसमें सारण निर्वाचन क्षेत्र से आफाक अहमद और सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव ने जीत हासिल की है. दोनों सीटों पर ये जीत काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि निर्दलीय उम्मीदवार आफाक अहमद को प्रशांत किशोर ने सर्मथन दिया था और ये जीत पीके की राजनीति में धमाकेदार एंट्री के तौर पर देखी जा रही है. वहीं, जेडीयू समर्थित वीरेंद्र नारायण यादव ने भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह को शिकस्त देकर सारण स्नातक निर्वाचन सीट अपने नाम की है.

ये भी पढ़ेंः Bihar MLC Election 2023: गया में खिला 'कमल', BJP कैंडिडेट जीवन कुमार ने संजीव श्याम सिंह को दी शिकस्त

प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार की जीतः जीत सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व एमएलसी केदार पांडे के निधन से खाली हुई थी इस सीट पर उपचुनाव हुआ था, जिसमें एमएलसी स्वर्गीय केदार पांडे के पुत्र आनंद पुष्कर उम्मीदवार थे. यह सीट लेफ्ट फ्रंट की सीट थी और आनंद पुष्कर भी लेफ्ट फ्रंट के उम्मीदवार थे लेकिन आनंद पुष्कर अपने पिता की विरासत को नहीं बचा पाए और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. इस सीट निर्दलीय उम्मीदवार आफाक अहमद को 11वें राउंड में 3055 मत मिले और उन्होंने जीत दर्ज की. आफाक अहमद ने शुरू से ही बढ़त बनाई हुई थी, जो अंत में विजय में तब्दील हो गई. जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह हमारी नहीं प्रशांत किशोर की जीत है. जीत के बाद उनके प्रशसको ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और खूब पटाखे फोड़े गए.

"प्रशांत किशोर ने जिस तरह गांव के एक शिक्षक को आज एमएलसी बनाया है, यह उनकी महानता है, इस जीत का सारा श्रेय प्रशांत किशोर को जाता है. मैं शिक्षकों को एक मंच पर लाना चाहता हूं और शिक्षकों की मांगों को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करूंगा"- आफाक अहमद, एमएलसी, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र

महागठबंधन उम्मीदवार की जीतः वहीं, सारण स्नातक सीट पर भी कांटे का संघर्ष था और यहां से विजयी हुए एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव महागठबंधन के उम्मीदवार थे, इनके विरुद्ध में भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह थे. वीरेंद्र नारायण यादव ने भी शुरू से बढ़त बनाए रखी और प्रथम वरीयता के वोट से ही जीत हार हो गई. वीरेंद्र नारायण यादव को 30647 मत मिले जबकि भाजपा के उम्मीदवार डा. महाचंद्र प्रसाद सिंह को 24889 मत मिले. इस प्रकार 5951 प्रथम वरीयता के मत से जीत हुई. अपनी जीत पर वीरेंद्र नारायण ने कहा कि यह लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की जीत है.

"आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी महागठबंधन भारी मतों से जीतेगा, ऐसा जनता ने मन बना लिया है. जनता भाजपा के शासन से ऊब चुकी है. जनता अब बदलाव चाहती है"- वीरेंद्र नारायण यादव, एमएलसी, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र

Last Updated : Apr 6, 2023, 7:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.