ETV Bharat / state

Saran News: लोकसभा चुनाव की तैयारी, अधिकारियों ने एम 3 मॉडल के VVPAT का किया निरीक्षण - ईटीवी भारत न्यूज

सारण में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी का काम चल रहा है. जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. वीवीपैट का एटीपी का काम शुरू कर दिया गया है. इससे पूर्व में बीयू व सीयू की जांच हो चुकी है. शुक्रवार को उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल और इवीएम प्रभारी सह डीएमडब्ल्यूओ रजनीश कुमार ने निरीक्षण किया.पढ़ें पूरी खब

सारण में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू
सारण में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 10:59 PM IST

छपरा सारण: बिहार के सारण में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया से सारण जिला को मिले एम थ्री माॅडल के वीवी पैट का एटीपी शुरू हुआ. इसके लिए इसीआईएल ने अपने दो अभियंताओं को प्रतिनियुक्त किये हैं. जिनकी निगरानी में कार्य किया जा रहा है. उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस के एफएलएसी हॉल में पूरे एसओपी का अनुपालन करते हुए एटीपी किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: SC audit EVMs: सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम के सॉफ्टवेयर का स्वतंत्र ऑडिट कराने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज की


सारण में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू: उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल और इवीएम प्रभारी, सह डीएमडब्ल्यूओ रजनीश कुमार मौके पर पहुंच निरीक्षण किया. उन्होंने अभियंताओं और कर्मियों को सूक्ष्मता और सावधानी के साथ चुनाव आयोग के एसओपी का अनुपालन करते हुए कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया बताया कि इसके लिए पूर्व में निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर ने आदेश जारी किया था. जिससे राजनीतिक दलों को भी अवगत कराया जा चुका है.

VVPAT का किया निरीक्षण : उन्होंने बताया कि कुल प्राप्त 5400 वीवी पैट का एटीपी किया जाना है. इसके लिए कुल 20 अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, कार्यपालक सहायक और कम्प्यूटर ऑपरेट को लगाया गया है. इसके पूर्व अप्रैल में जिला को प्राप्त चार-चार हजार बीयू व सीयू का एटीपी किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि एटीपी एक ऐसी प्रक्रिया है जो विनिर्माता कंपनी से नई मशीनें प्राप्त होने पर किया जाता है. इसमें भौतिक रूप से मशीनों की जांच के साथ ही यह भी देखा जाता है कि उसके सभी पुर्जे कार्य कर रहे हैं. यह प्रथम स्तरीय जांच एफएलसी की तरह की ही प्रक्रिया है.

"एम थ्री माॅडल के वीवीपैट का एटीपी शुरू हुआ. इसके लिए इसीआईएल ने अपने दो अभियंताओं को प्रतिनियुक्त किये हैं. अभियंताओं और कर्मियों को सूक्ष्मता और सावधानी के साथ चुनाव आयोग के एसओपी का अनुपालन करते हुए कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया." -जावेद इकबाल, उपनिर्वाचन पदाधिकारी

छपरा सारण: बिहार के सारण में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया से सारण जिला को मिले एम थ्री माॅडल के वीवी पैट का एटीपी शुरू हुआ. इसके लिए इसीआईएल ने अपने दो अभियंताओं को प्रतिनियुक्त किये हैं. जिनकी निगरानी में कार्य किया जा रहा है. उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस के एफएलएसी हॉल में पूरे एसओपी का अनुपालन करते हुए एटीपी किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: SC audit EVMs: सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम के सॉफ्टवेयर का स्वतंत्र ऑडिट कराने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज की


सारण में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू: उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल और इवीएम प्रभारी, सह डीएमडब्ल्यूओ रजनीश कुमार मौके पर पहुंच निरीक्षण किया. उन्होंने अभियंताओं और कर्मियों को सूक्ष्मता और सावधानी के साथ चुनाव आयोग के एसओपी का अनुपालन करते हुए कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया बताया कि इसके लिए पूर्व में निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर ने आदेश जारी किया था. जिससे राजनीतिक दलों को भी अवगत कराया जा चुका है.

VVPAT का किया निरीक्षण : उन्होंने बताया कि कुल प्राप्त 5400 वीवी पैट का एटीपी किया जाना है. इसके लिए कुल 20 अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, कार्यपालक सहायक और कम्प्यूटर ऑपरेट को लगाया गया है. इसके पूर्व अप्रैल में जिला को प्राप्त चार-चार हजार बीयू व सीयू का एटीपी किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि एटीपी एक ऐसी प्रक्रिया है जो विनिर्माता कंपनी से नई मशीनें प्राप्त होने पर किया जाता है. इसमें भौतिक रूप से मशीनों की जांच के साथ ही यह भी देखा जाता है कि उसके सभी पुर्जे कार्य कर रहे हैं. यह प्रथम स्तरीय जांच एफएलसी की तरह की ही प्रक्रिया है.

"एम थ्री माॅडल के वीवीपैट का एटीपी शुरू हुआ. इसके लिए इसीआईएल ने अपने दो अभियंताओं को प्रतिनियुक्त किये हैं. अभियंताओं और कर्मियों को सूक्ष्मता और सावधानी के साथ चुनाव आयोग के एसओपी का अनुपालन करते हुए कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया." -जावेद इकबाल, उपनिर्वाचन पदाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.