सारण(अमनौर): जिले में हो रही भारी बारिश व नेपाल से अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद सारण तटबंध पर बन रहे दबाव से बाढ़ की संभावना बन रही है. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है.
इसी क्रम में शुक्रवार को अपर समाहर्ता विभागीय जांच, सारण भारत भूषण प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बीडीओ विभू विवेक व सीओ सुशील कुमार के साथ घंटों बैठक की. बैठक में उन्होंने बाढ़ से निपटने के लिए विचार विमर्श किया और कई दिशा निर्देश दिये.
कर्मियों को तैयार रहने का दिया निर्देश
अपर समाहर्ता विभागीय जांच, सारण ने बैठक में लगातार बारिश से बाढ़ की संभावना को देखते हुए सभी अस्पताल में सांप, बिच्छू काटने की सुई का इंतजार रखने, जहां-जहां पहले बाढ़ आई थी वहां चिंहित कर मदद के लिए सभी कर्मियों को एलर्ट करने और संभावित बाढग्रस्त ईलाकों में समुदायिक किचेन चलाने के लिए कर्मियों को तैयार रहने सहित अन्य व्यवस्था की तैयारी रखने का दिशा निर्देश दिया है.
स्थानीय प्रशासन को किया गया एलर्ट
वहीं इस दौरान भारत भूषण ने स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही. वहीं उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी, सारण के निर्देश पर लगातार बारिश से बाढ़ की संभावना को देखते स्थानीय प्रशासन को एलर्ट किया गया है. सभी तैयारियों को लेकर कई दिशा निर्देश दिये गए हैं.