सारण: बिहार के सारण जिले में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग (Department of Excise and Prohibition) ने ड्रोन की मदद से रिविलगंज के दियारा इलाके में छापेमारी कर अवैध शराब भट्टी को बरामद किया. इस दौरान सारण उत्पाद विभाग की टीम (Illegal liquor distilleries demolished) ने 24 से ज्यादा अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में ड्रोन कैमरे की मदद से शराब कारोबारी पर निगरानी, शराब की बड़ी खेप बरामद
इसके साथ ही 200 लीटर चुलाई शराब को भी जब्त किया और करीब 50 हजार लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को नष्ट किया. साथ ही शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामानों को भी इस टीम ने नष्ट किया है. उत्पाद विभाग के द्वारा जिले भर में बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है, जिससे देसी शराब को नष्ट करने में काफी मदद मिल रही है. ड्रोन कैमरे की मदद से उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. देसी शराब की भट्ठियों को नष्ट करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है.
सारण के उत्पाद विभाग की इस सफलता से सारण उत्पाद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी काफी उत्साहित हैं. ड्रोन की मदद से उन दुर्गम इलाकों में बनाई जा रही अवैध शराब पर भी नजर रखी जा रही है. विशेष अभियान की विशेष बात यह रही कि जिला पदाधिकारी सारण और पुलिस अधीक्षक सारण ने संयुक्त रूप से दियारा इलाके में शराब भट्ठियों पर छापेमारी की. शराब बनाने वाले सभी भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP