ETV Bharat / state

छपरा: दहेज लोभी पति और ससुराल वालों ने पीट-पीटकर की महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - सारण महिला हत्या न्यूज

एकमा थाना में 5 लाख रुपये दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना को लेकर महिला के पिता ने एकमा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

a woman murdered for dowry in Saran
a woman murdered for dowry in Saran
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 10:46 PM IST

छपरा: एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ गांव में दहेज लोभियों ने एक बहु की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर 5 लाख रुपये दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने और मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- सारणः पति ने कुदाल से गर्दन काटकर की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मृतक महिला के पिता विजय प्रसाद ने बताया कि उसने अपनी बेटी रानी कुमारी की शादी 4 साल पहले परसागढ़ गांव निवासी राजू प्रसाद से करवाई थी. शादी के बाद से ही उसके पति समेत ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे. इसकी जानकारी वो बार-बार फोन पर देती थी. कई बार हमने अपने रिश्तेदारों के साथ पहुंच कर बात-चीत कर मामले को सलटाने का प्रयास किया. मगर ससुराल वालों के द्वारा बीच-बीच मे प्रताड़ित करते रहने का सिलसिला जारी रहा.

पीएमसीएच में थी भर्ती
इस बीच रानी ने 3 अप्रैल की रात को जानकारी दी कि दहेज को लेकर ससुराल वालों का व्यवहार ठीक नहीं है. वे लोग कभी भी मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं. 4 अप्रैल को सूचना मिली कि मेरी बेटी पटना पीएमसीएच में भर्ती है और वो बेहोश है. उसके बाद 8 अप्रैल को मैं सिक्किम से पटना पहुंचा तो, पता चला कि वह मर चुकी है. उसके शरीर पर जख्म के कई निशान थे. इस घटना के बाद से मैं मानसिक रूप से परेशान हो गया.

प्राथमिकी दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई
इस घटना को लेकर एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. फर्द बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

छपरा: एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ गांव में दहेज लोभियों ने एक बहु की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर 5 लाख रुपये दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने और मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- सारणः पति ने कुदाल से गर्दन काटकर की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मृतक महिला के पिता विजय प्रसाद ने बताया कि उसने अपनी बेटी रानी कुमारी की शादी 4 साल पहले परसागढ़ गांव निवासी राजू प्रसाद से करवाई थी. शादी के बाद से ही उसके पति समेत ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे. इसकी जानकारी वो बार-बार फोन पर देती थी. कई बार हमने अपने रिश्तेदारों के साथ पहुंच कर बात-चीत कर मामले को सलटाने का प्रयास किया. मगर ससुराल वालों के द्वारा बीच-बीच मे प्रताड़ित करते रहने का सिलसिला जारी रहा.

पीएमसीएच में थी भर्ती
इस बीच रानी ने 3 अप्रैल की रात को जानकारी दी कि दहेज को लेकर ससुराल वालों का व्यवहार ठीक नहीं है. वे लोग कभी भी मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं. 4 अप्रैल को सूचना मिली कि मेरी बेटी पटना पीएमसीएच में भर्ती है और वो बेहोश है. उसके बाद 8 अप्रैल को मैं सिक्किम से पटना पहुंचा तो, पता चला कि वह मर चुकी है. उसके शरीर पर जख्म के कई निशान थे. इस घटना के बाद से मैं मानसिक रूप से परेशान हो गया.

प्राथमिकी दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई
इस घटना को लेकर एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. फर्द बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.