छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड (Chapra-Siwan Railway Line) पर एकमा-चैनवा स्टेशन के महेन्द्रनाथ हाॅल्ट (Mahendranath Halt) के समीप चड़वां गांव में ट्रेन (Train) की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं इस घटना में दो अन्य महिलाएं घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने दोनों को घर भेज दिया.
ये भी पढ़ें:छपरा में ट्रेन से कटकर 3 लोगों की मौत, 2 धड़ों में बंटा बुजुर्ग का शरीर
बताया जा रहा है कि चड़वां गांव की महिलाएं रेलवे लाइन के किनारे गई थी. इसी दौरान अप और डाउन रेल लाइन पर अचानक दोनों तरफ से ट्रेन आ गई. दोनों तरफ से ट्रेन आते देख महिलाएं सुरक्षित बचने के लिये इधर-उधर भागने लगी. इसी दौरान तीन महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गयी.
इस वजह से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान चड़वां गांव निवासी लक्ष्मण यादव की पत्नी पूनम देवी के रूप में की गयी है. वहीं इस दौरान दो अन्य महिलाएं भी घायल हो गयी. घटना के बाद महिलाओं ने शोर मचाया तो गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मृतक महिला के शव को वहां से उठाकर उसके परिजनों को सौंप दिया.
जिसके बाद घायल महिलाओं को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिलाओं को निजी अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा घर भेज दिया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें:मां के सामने 4 साल की बच्ची की ट्रेन से कटकर मौत, पसरा मातम