सारण: जिले में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस से जागरुकता के लिए यहां के एक पुलिसकर्मी ने एक अनोखा अभियान चलाया है. इस दौरान पुलिसकर्मी लगातार कविता पाठकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इनकी जहां भी ड्यूटी होती है वहां पर लोग कविता पाठ सुनने पहुंच जाते हैं.
लोगों को कर रहे जागरूक
इस पुलिसकर्मी का नाम सतेंद्र कुमार सिंह उर्फ कवि जी है. ये छपरा कचहरी स्टेशन के जीआरपी में सब इंस्पेक्टर हैं और फिलहाल छपरा जिला पुलिस बल में कार्यरत हैं. अपनी कविता के बल पर ये आम लोगों को लागातार कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. हेलमेट पहनने से लेकर कोरोना वायरस के फैलाव से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें इसकी भी जानकारी दे रहे हैं.
कवि जी के नाम से प्रसिद्ध
अपनी ड्यूटी पर मौजूद सतेंद्र दूरदर्शी उर्फ कवि जी बराबर कविता पाठ करते हैं और कवि दूरदर्शी को जिले के एसपी से लेकर डीजीपी तक सभी कवि जी के नाम से अच्छी तरह से जानते हैं. फिलहाल, लॉकडाउन के दौरान कवि जी अपनी ड्यूटी भी कर रहे हैं और कविता के माध्यम से लोगों को जागरूक करना भी नहीं भूल रहे हैं.