सारण: जिले में बिहार के दसवें मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की 97वीं जयंती समारोह मनाई गई. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय सहित कई दिग्गजों ने श्रद्धा सुमन अर्पित की. विधान पार्षद डॉ विरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि दारोगा प्रसाद राय मुख्यमंत्री के तौर पर बिहार की विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डॉ विरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि दारोगा बाबू आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सारण क्षेत्र की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनका भाषण बिहार के लोगों को काफी पसंद था. मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने बिहार के शैक्षणिक, सामाजिक और अर्थव्यवस्था को सुदृढ किया. युवा पीढ़ी को उनसे सीख लेने की जरूरत है.
कई मंत्री और अधिकारी थे मौजूद
छपरा के दारोगा राय चौक पर लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की जयंती समारोह मनाई गई. कई लोगों ने इस मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित की. इस मौके पर जिले के तमाम पदाधिकारी सहित कई राजनीतिक दिग्गज मौजद थे. वहां लोगों की काफी भीड़ थी.
दारोगा प्रसाद राय थे काफी प्रसिद्ध
बता दें कि बिहार में दारोगा प्रसाद राय के मुख्यमंत्री बनने से समाज के वंचित लोगों को पहली बार प्रतिनिधित्व मिला था. 16 फरवरी 1970 से 22 दिसम्बर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. इस दौरान बिहार के विकास में कई महत्वपूर्ण काम किए. उन्होंने बिहार में भूमि सुधार लागू करने के लिए एक कमेटी बनाई थी. इस मुद्दे को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से रिश्तों में तल्खी आ गई थी. लेकिन इनकी बिहार में लोकप्रियता के प्रभाव से ही आज तक बिहार में फिर कोई सवर्ण मुख्यमंत्री नहीं बन सका.