ETV Bharat / state

सारण: दिघवारा में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी से 9 लाख 30 हजार रुपये की लूट, 2 को मारी गोली - Finance personnel shot dead

दिघवारा में अपराधियों में फाइनेंस कंपनी से 9 लाख 30 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को भी गोली मार दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज जारी है.

लूट
लूट
author img

By

Published : May 10, 2021, 1:54 PM IST

Updated : May 10, 2021, 7:57 PM IST

सारण: जिले में कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर से लूट की घटनाएं काफी बढ़ गई है. इस बार हथियारबंद अपराधियों ने दिघवारा थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास स्थित उत्कृष्ट माइक्रो फाइनेंस नन बैंकिग शाखा कंपनी से 9 लाख 30 हजार रुपये की दिनदहाड़े लूट कर ली. इस दौरान अपराधियों ने 2 लोगों को गोली मारी दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?

बताया जाता है कि अज्ञात अपराधियों ने बैंकिग शाखा में दिन के लगभग 10 बजे हमला बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं, गोली लगे दोनों व्यक्तियों में एक बैंक का मैनेजर विजय कुमार है और दूसरे की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है. दोनों का ही इलाज दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.

9-lakh-30-thousand-rupees-robbed-from-finance-personnel-in-dighwara-of-saran
बरामद गोली

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस लूट की जानकारी मिलने के बाद मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, घटनास्थल पर पुलिस के वरिय अधिकारी भी पहुंच चुके हैं. हालांकि दिनदहाड़े इस तरह से हथियार के बल पर लूट की घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है.

सारण: जिले में कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर से लूट की घटनाएं काफी बढ़ गई है. इस बार हथियारबंद अपराधियों ने दिघवारा थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास स्थित उत्कृष्ट माइक्रो फाइनेंस नन बैंकिग शाखा कंपनी से 9 लाख 30 हजार रुपये की दिनदहाड़े लूट कर ली. इस दौरान अपराधियों ने 2 लोगों को गोली मारी दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?

बताया जाता है कि अज्ञात अपराधियों ने बैंकिग शाखा में दिन के लगभग 10 बजे हमला बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं, गोली लगे दोनों व्यक्तियों में एक बैंक का मैनेजर विजय कुमार है और दूसरे की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है. दोनों का ही इलाज दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.

9-lakh-30-thousand-rupees-robbed-from-finance-personnel-in-dighwara-of-saran
बरामद गोली

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस लूट की जानकारी मिलने के बाद मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, घटनास्थल पर पुलिस के वरिय अधिकारी भी पहुंच चुके हैं. हालांकि दिनदहाड़े इस तरह से हथियार के बल पर लूट की घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है.

Last Updated : May 10, 2021, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.