ETV Bharat / state

घर जाने को बेताब हैं बिहार में फंसे 53 नेपाली मजदूर, कहा- क्वारंटाइन सेंटर में नहीं लगता दिल

लॉकडाउन के कारण 53 नेपाली नागरिक बिहार के सारण में फंसे हुए हैं. वे बार-बार प्रशासन से उन्हें घर भेजने की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन, आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है.

बिहार में फंसे नेपाली मजदूर
बिहार में फंसे नेपाली मजदूर
author img

By

Published : May 25, 2020, 2:32 PM IST

सारण: 'हर दुख सहेंगे लेकिन, अपने घर जाएंगे.. क्योंकि क्वारंटीन सेंटर में दिल नहीं लगता' ये शब्द हैं उन नेपाली मजदूरों के जो मौजूदा समय में लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं. दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण कई लोग दूसरे राज्यों में जहां-तहां फंस गए. ऐसे में घर परिवार से दूर उन्हें महीनों बीत चुके हैं. कुछ ऐसा ही हाल सारण मढ़ौरा के तेजपुरवा मिडिल स्कूल में बने क्वारंटीन केंद्र में फंसे नेपाली मजदूरों का है.

नेपाली मजदूरों की मानें तो पिछले करीब एक महीने से ज्यादा से वे फंसे हुए हैं. अब उनके सब्र का बांध टूटने लगा है. ऐसे में वे प्रशासन से आस छोड़कर पैदल ही मढ़ौरा से नेपाल के लिए निकल पड़े. जब इस बात की सूचना केंद्र पर तैनात पुलिस अधिकारी ने एसडीओ और डीएसपी को दी, तब वे तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने नेपाली मजदूरों को समझाया और उन्हें जल्द नेपाल भेजने का आश्वासन देकर उन्हें रोका.

saran
बिहार में फंसे नेपाली मजदूर

घर की यादों को साझा कर दुखी हो रहे नेपाली
रोजगार की तलाश में घर से बिहार आए प्रवासी इन दिनों काफी दुखी हैं. सभी 53 नेपाली मजदूर अपना-अपना सामान लेकर पैदल ही नेपाल जाने के लिए तेजपुरवा मध्य विद्यालय हिंदी क्वांरटीन सेंटर से निकलकर रेलवे ट्रैक पर आ गए. जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित में किया.

क्वांरटीन केंद्र में 40 दिनों से रह रहे नेपाली मजदूर
नेपाली मजदूर प्रशांत गुरुंग का कहना है कि वे लोग सरकार की ओर से निर्धारित क्वारंटीन अवधि से अधिक समय तक यहां रह चुके हैं. उनकी खून जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है. ऐसे में उनका सवाल है कि प्रशासन ने किस आधार पर उन्हें जबरन मढ़ौरा सेंटर पर रखा है.

सारण: 'हर दुख सहेंगे लेकिन, अपने घर जाएंगे.. क्योंकि क्वारंटीन सेंटर में दिल नहीं लगता' ये शब्द हैं उन नेपाली मजदूरों के जो मौजूदा समय में लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं. दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण कई लोग दूसरे राज्यों में जहां-तहां फंस गए. ऐसे में घर परिवार से दूर उन्हें महीनों बीत चुके हैं. कुछ ऐसा ही हाल सारण मढ़ौरा के तेजपुरवा मिडिल स्कूल में बने क्वारंटीन केंद्र में फंसे नेपाली मजदूरों का है.

नेपाली मजदूरों की मानें तो पिछले करीब एक महीने से ज्यादा से वे फंसे हुए हैं. अब उनके सब्र का बांध टूटने लगा है. ऐसे में वे प्रशासन से आस छोड़कर पैदल ही मढ़ौरा से नेपाल के लिए निकल पड़े. जब इस बात की सूचना केंद्र पर तैनात पुलिस अधिकारी ने एसडीओ और डीएसपी को दी, तब वे तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने नेपाली मजदूरों को समझाया और उन्हें जल्द नेपाल भेजने का आश्वासन देकर उन्हें रोका.

saran
बिहार में फंसे नेपाली मजदूर

घर की यादों को साझा कर दुखी हो रहे नेपाली
रोजगार की तलाश में घर से बिहार आए प्रवासी इन दिनों काफी दुखी हैं. सभी 53 नेपाली मजदूर अपना-अपना सामान लेकर पैदल ही नेपाल जाने के लिए तेजपुरवा मध्य विद्यालय हिंदी क्वांरटीन सेंटर से निकलकर रेलवे ट्रैक पर आ गए. जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित में किया.

क्वांरटीन केंद्र में 40 दिनों से रह रहे नेपाली मजदूर
नेपाली मजदूर प्रशांत गुरुंग का कहना है कि वे लोग सरकार की ओर से निर्धारित क्वारंटीन अवधि से अधिक समय तक यहां रह चुके हैं. उनकी खून जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है. ऐसे में उनका सवाल है कि प्रशासन ने किस आधार पर उन्हें जबरन मढ़ौरा सेंटर पर रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.