ETV Bharat / state

67वें रेल सप्ताह समारोह में छपरा के 5 रेलकर्मियों को किया गया सम्मानित

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 10:59 PM IST

गोरखपुर में 19 अप्रैल को 67वां रेल सप्ताह समारोह (67th Rail Week celebrations in Gorakhpur) मनाया गया. इस दौरान वाराणसी मंडल के 22 रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. जिसमें छपरा स्टेशन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच रेलकर्मी शामिल हैं.

67th Rail Week celebrations
67वें रेल सप्ताह समारोह में छपरा के 5 रेलकर्मियों को किया गया सम्मानित

सारण: 67वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर 19 अप्रैल को गोरखपुर में रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह (Rail Week Award Distribution Ceremony in Gorakhpur) आयोजित किया गया. जिसमें रेल परिचालन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले वाराणसी मंडल के 22 रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अनुपम शर्मा (General Manager Northeast Railway Anupam Sharma) ने पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. जिसमें छपरा स्टेशन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच रेलकर्मी शामिल (5 railway workers of Chapra were honored) हैं.

ये भी पढे़ं- बिहार कॉमर्स टॉपर को मंत्री जीवेश मिश्रा ने किया सम्मानित, कहा- हौसला बुलंद हो तो संसाधन मायने नहीं रखता

इन्हें मिला पुरस्कार: महाप्रबंधक ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वाराणसी मंडल को अन्तर्मण्डलीय परिचालन कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय लोको (परिचालन) कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय यांत्रिक (सवारी एवं मालडिब्बा) कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय इंजीनियरिंग कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय सुरक्षा कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय कार्मिक कार्यकुशलता शील्ड एवं अन्तर्मण्डलीय कर्षण वितरण शील्ड मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय एवं शाखाधिकारियों को प्रदान किया. इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के बलिया स्टेशन को विशिष्ट श्रेणी में द्वितीय सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन का प्रमाण-पत्र और 15000 नकद पुरस्कार दिया गया. 15159/15160 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस को सर्वाधिक व्यवस्थित, साफ-सुथरा रेक शील्ड प्रमाण-पत्र और 25000 नकद दिया गया.

छपरा के रेलकर्मियों को मिला पुरस्कार: वहीं, वाराणसी मंडल के छपरा में कार्यरत 5 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिया गया. जिसमें कोचिंग डिपो अधिकारी शैलेश कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक छपरा ग्रामीण चन्द्रशेखर सिंह, एमसीएम सिग्नल हरेन्द्र कुमार यादव, लाइन क्लीयर पोर्टर संगीता कुमारी और कांटावाला निरंजन कुमार को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन: पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. इस समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय, मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ मोनिका अग्निहोत्री और मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर आशुतोष पंत समेत मुख्यालय एवं तीनों मंडलों के वरिष्ठ अधिकारीगण, पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के परिजन और अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे.

ये भी पढे़ं- PM नरेंद्र मोदी पश्चिम चंपारण के DM कुंदन कुमार को करेंगे सम्मानित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: 67वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर 19 अप्रैल को गोरखपुर में रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह (Rail Week Award Distribution Ceremony in Gorakhpur) आयोजित किया गया. जिसमें रेल परिचालन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले वाराणसी मंडल के 22 रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अनुपम शर्मा (General Manager Northeast Railway Anupam Sharma) ने पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. जिसमें छपरा स्टेशन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच रेलकर्मी शामिल (5 railway workers of Chapra were honored) हैं.

ये भी पढे़ं- बिहार कॉमर्स टॉपर को मंत्री जीवेश मिश्रा ने किया सम्मानित, कहा- हौसला बुलंद हो तो संसाधन मायने नहीं रखता

इन्हें मिला पुरस्कार: महाप्रबंधक ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वाराणसी मंडल को अन्तर्मण्डलीय परिचालन कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय लोको (परिचालन) कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय यांत्रिक (सवारी एवं मालडिब्बा) कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय इंजीनियरिंग कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय सुरक्षा कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय कार्मिक कार्यकुशलता शील्ड एवं अन्तर्मण्डलीय कर्षण वितरण शील्ड मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय एवं शाखाधिकारियों को प्रदान किया. इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के बलिया स्टेशन को विशिष्ट श्रेणी में द्वितीय सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन का प्रमाण-पत्र और 15000 नकद पुरस्कार दिया गया. 15159/15160 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस को सर्वाधिक व्यवस्थित, साफ-सुथरा रेक शील्ड प्रमाण-पत्र और 25000 नकद दिया गया.

छपरा के रेलकर्मियों को मिला पुरस्कार: वहीं, वाराणसी मंडल के छपरा में कार्यरत 5 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिया गया. जिसमें कोचिंग डिपो अधिकारी शैलेश कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक छपरा ग्रामीण चन्द्रशेखर सिंह, एमसीएम सिग्नल हरेन्द्र कुमार यादव, लाइन क्लीयर पोर्टर संगीता कुमारी और कांटावाला निरंजन कुमार को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन: पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. इस समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय, मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ मोनिका अग्निहोत्री और मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर आशुतोष पंत समेत मुख्यालय एवं तीनों मंडलों के वरिष्ठ अधिकारीगण, पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के परिजन और अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे.

ये भी पढे़ं- PM नरेंद्र मोदी पश्चिम चंपारण के DM कुंदन कुमार को करेंगे सम्मानित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.