सारण(छपरा): शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छपरा-गरखा रोड पर वाटर पार्क के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने सोमवार की देर शाम को एक मोटरसाइकिल की डिग्गी से 5.79 लाख रुपए जब्त किए. रुपए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढा ढाला बाजार समिति निवासी सीमेंट व्यवसाई अनीश कुमार सिंह के पास से जब्त किए गए हैं. मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह ने बताया कि जब्त किए गए रुपए से संबंधित कोई भी कागजात अनीश कुमार सिंह के पास नहीं पाया गया है. लिहाजा राशि को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
आयकर विभाग को दी गई सूचना
वहीं, अनीश कुमार सिंह का कहना है कि वह सीमेंट व्यवसाई हैं. व्यापार के सिलसिले में भुगतान करने के लिए रुपए लेकर जा रहे थे. व्यवसाई की ओर से रुपए के लेनदेन से संबंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए हैं. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है. इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस आदर्श चुनाव आचार संहिता की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है. इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दी गई है.
50 हजार से ज्यादा लेकर चलने पर रोक
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 50 हजार से ज्यादा की राशि लेकर चलने पर रोक लगा दी गई है. तय राशि से लेकर चलने पर उसके उचित कागजात होने चाहिए.