छपरा: एक बार फिर सारण (Saran) में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए 40 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक युवक से 40.25 लाख रुपए लूट लिए. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब मुकुंद नाम का युवक मढ़ौरा एक्सिस बैंक से कैश लेकर घर की ओर लौट रहा था.
ये भी पढ़ें- लूट के सोने का काला बाजार बना समस्तीपुर, बड़ा नेक्सस कर रहा काम
बताया जा रहा है कि युवक ATM में कैश लोड करने का काम करता है. जैसे ही बदमाशों को भनक लगी कि युवक बैग में मोटी रकम लेकर जा रहा है तो उसका पीछा करके उससे कैश छीन लिया. मढ़ौरा-खैरा रोड में इसरौली बाजार से आगे बढ़ा ही था कि पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसपर धावा बोल दिया. बदमाश 2 बाइक से सवार होकर आए थे. लूट की वारदात को अंजाम देकर सभी बदमाश फरार हो गए.
बड़ी लूट की घटना का पता चलते ही सारण एसपी संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे. वारदात स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि लूट के पहले बदमाशों ने रेकी की थी. पीड़ित युवक का नाम मुकुंद पाठक है जो कि पटेढ़ी गांव का रहने वाला है.
इस मामले में पुलिस एसपी संतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है. पीड़ित बार बार लूटी गई रकम को बदल बदल कर बता रहा है. उन्हें पहले 50 लाख रुपए के लूट की सूचना बताई थी. बाद में 45 लाख और अब 40 लाख रुपए लूट की बात कही जा रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस अपनी छानबीन कर रही है. युवक कैश वैन के जरिए अपने एटीएम में रकम लोड करते थे. लेकिन सोमवार को मुकुंद नाम का युवक अपने बाइक से घर की ओर जा रहा था. फिर वहां से कैश को एटीएम में लोड करता.
पुलिस ने लुटेरों की तलाश के लिए कार्रवाई कर रही है. फिलहाल अभी तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी को खंगाल रही है. एसपी संतोष कुमार ने दावा किया है कि जल्द ही वारदात में शामिल बदमाश सलाखों के पीछे होंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले बिहार के सुपौल जिले में भी फ्लिपकार्ट कंपनी के डिलेवरी एजेंसी में लाखों की लूट हुई है. आए दिन बढ़ती लूट की वारदात पर बिहार पुलिस भी लगाम नहीं लगा पाई है. देखना ये है कि सारण पुलिस 40 लाख की लूट का पर्दाफाश कब तक कर पाती है.