सारण(छपरा): बिहार में बाढ़ का प्रकोप जारी है. वहीं, सरकार और जिला प्रशासन की ओर से लगातार बाढ़ से निपटने के लिए तरह-तरह के उपाय किये जा रहे हैं. इसी बीच सोनपुर के सबलपुर पछियारी गंगा नदी तटबंध पर जिओ बैग से कार्य कराएं तटबंध को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जिसके आरोप में खनन विभाग की ओर से दो नाव जब्त कर लिया गया. इसके साथ ही सात नाविकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
बांध को पहुंचाया जा रहा नुकसान
छापेमारी में सोनपुर एसडीओ, एसडीपीओ, खनन अधिकारी जयप्रकाश सिंह, सोनपुर और पहलेजा थानाध्यक्ष शामिल रहे. इस मामले में खनन अधिकारी ने बताया कि गंगा नदी तटबंध को बालू कारोबारियों की ओर से नुकसान पहुंचाया जा रहा था. इस बीच सूचना मिली इसके बाद छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि पकड़े गए नाव को पहलेजा थाना को अभिरक्षा के लिए सौंप दिया गया. इससे पहले डोरीगंज से दो नाव को जब्त किया गया था और 14 लोगों को गिरफ्तार की गई थी. छापेमारी के बाद नाविकों और बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
7 लोगों पर प्राथमिक दर्ज
खनन अधिकारी ने बताया कि बांध की सुरक्षा के लिए पकड़े गए लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सोनपुर में मिल रही सूचनाओं के बाद शनिवार को सारण जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है और इस कार्रवाई से नाव संचालकों और बालू का अवैध कारोबारियों में काफी दहशत मचा हुआ है. बता दें कि सोनपुर बालू व्यवसाय का एक बड़ा केंद्र माना जाता है. यहां गंगा, गंडक और सोन नदी से बड़ी मात्रा में बालू का अवैध उत्खनन होता है. यहां से सभी लोगों को बालू की सप्लाई की जाती है और इसमें बड़ी संख्या में अवैध बालू का कारोबार भी होता है.