छपरा: जिले में रविवार को 19वीं महिला कबड्डी का आयोजन किया गया और इसमें छपरा जिला समेत अन्य जिलों से 6 टीमों ने भी भाग लिया. प्रतियोगिता का आयोजन सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में किया गया था. ठंड के कारण यह प्रतियोगिता अपने समय से काफी देर से शुरू हुई और छह मैच खेले गए, जिसमें फाइनल मुकाबला छपरा और मसरख के बीच खेला गया. इस मैच में छपरा टीम की जीत हुई.
कोविड-19 के संक्रमण के कारण यह प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया था. वहीं, इस प्रतियोगिता के बचे हुए अन्य मैच 23 जनवरी को खेले जाएंगे, जिसमें पूरे प्रमंडल की सभी टीमें भाग लेंगी.
![कबड्डी प्रतियोगता का आयोजन,](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sar-saranoverallchaimpion-eid-bh-10022_17012021194138_1701f_02395_589.jpg)
ये भी पढ़ें: CM नीतीश से मुलाकात के बाद बोले संजय जायसवाल- सुबह तक सब कुछ हो जाएगा स्पष्ट
इस आयोजन के सचिव डॉ. हरेंद्र सिंह ने कहा कि हमलोग खेल के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं और कोविड-19 के चलते यह प्रतियोगिता अपने नियत समय से काफी विलंब से हुई है. सारण जिला कबड्डी संघ के महासचिव सुरेश सिंह ने बताया कि ओवरऑल छपरा जिले की महिला टीम चैंपियन बनी है और इस चैंपियनशिप के प्रमंडल स्तर के बाकी बचे मैच 23 जनवरी को होंगे.