छपरा: जिले में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है और इस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं. इसके बाद भी स्थानीय लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, जिस कारण यह तेजी से फैल रहा है.
वहीं शहर के कई डॉक्टर और छपरा सदर अस्पताल के भी कई डॉक्टर करोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस कारण ओपीडी सेवा को भी बंद कर दिया गया है.
थाने को किया जा रहा है सैनिटाइज
शनिवार को छपरा जंक्शन पर जीआरपी थाना के करीब एक दर्जन जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं और उन सबको क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इसके साथ ही पूरे थाना परिसर को सील कर दिया गया है. जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद एहतियातन सभी कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही पूरे थाने को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसका संक्रमण तेजी से नहीं फैले सिर्फ एक कमरे को थाने के रूप में काम करने के लिए छोड़ा गया है.
सारण में पाए गए आज 39 कोरोना मरीज
इस बीमारी की तेजी से फैलने के मामले सामने आ रहे हैं अब यह कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है और बहुत तेजी से फैल रहा है. वहीं शनिवार को सारण जिले में 39 करोना पॉजिटिव के केस पाए गए हैं और 5 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.