ETV Bharat / state

समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, NH 28 पर फेंका मिला शव - समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

समस्तीपुर के एनएच 28 पर डैनी चौक के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने एनएच पर एक युवक का शव फेंका देखा. युवक के सिर में गोली लगने जैसा एक जख्म है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 1:27 PM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र (Dalsinghsarai police station) के एनएच 28 पर डैनी चौक के पास एक युवक का मिला. शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. लाश को देखने से पता चला कि युवक (youth shot dead In samastipur) के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है. मामले की सूचना मिलते ही दलसिंहसराय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया. युवक की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के वृंदावन साहिट गांव निवासी रामदास सदा के पुत्र 35 वर्षीय दीपक सदा के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ेंः बाढ़ में वर्चस्व की लड़ाई में कई राउंड फायरिंग, 3 लोग घायल

बाइक लूटने के दौरान मारी गोलीः सूत्रों के मुताबिक दीपक वैगन चौक स्थित अपने ससुराल जाने के लिए रविवार शाम निकला था. लेकिन देर रात तक भी वह ससुराल नही पहुंचा. सोमवार सुबह से लोग उसकी तलाश कर रहे थे. इसी दौरान डैनी चौक के पास एनएच किनारे उसका शव बरामद हुआ. युवक के सिर में गोली लगने जैसा एक जख्म था. घटना की सूचना पर जुटे स्थानीय लोगों और ससुराल वालों ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि दीपक से बाइक लूटने के दौरान बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या की है. युवक के पास नई बाइक थी, जिसे लेकर वह घर से निकला था और उसी समय से गायब था.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. ‌ गोली मारने को लेकर उन्होंने ने बताया कि मृतक युवक के सिर में जख्म है, लेकिन मौत गोली लगने से ही हुई है ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकता है. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है. इधर, घटना की सूचना के बाद मृतक की पत्नी और तीन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

नएच 28 पर डैनी चौक के पास एक एक युवक का शव मिला है. लाश की पहचान हो गई है, सिर में जख्म है, लेकिन मौत गोली लगने से ही हुई है ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकता है. सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है"- सुनील कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढे़ं- Crime In Patna: मोबाइल का स्क्रीन टूटा तो दुकानदार पर कर दी फायरिंग, युवक घायल

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र (Dalsinghsarai police station) के एनएच 28 पर डैनी चौक के पास एक युवक का मिला. शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. लाश को देखने से पता चला कि युवक (youth shot dead In samastipur) के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है. मामले की सूचना मिलते ही दलसिंहसराय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया. युवक की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के वृंदावन साहिट गांव निवासी रामदास सदा के पुत्र 35 वर्षीय दीपक सदा के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ेंः बाढ़ में वर्चस्व की लड़ाई में कई राउंड फायरिंग, 3 लोग घायल

बाइक लूटने के दौरान मारी गोलीः सूत्रों के मुताबिक दीपक वैगन चौक स्थित अपने ससुराल जाने के लिए रविवार शाम निकला था. लेकिन देर रात तक भी वह ससुराल नही पहुंचा. सोमवार सुबह से लोग उसकी तलाश कर रहे थे. इसी दौरान डैनी चौक के पास एनएच किनारे उसका शव बरामद हुआ. युवक के सिर में गोली लगने जैसा एक जख्म था. घटना की सूचना पर जुटे स्थानीय लोगों और ससुराल वालों ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि दीपक से बाइक लूटने के दौरान बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या की है. युवक के पास नई बाइक थी, जिसे लेकर वह घर से निकला था और उसी समय से गायब था.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. ‌ गोली मारने को लेकर उन्होंने ने बताया कि मृतक युवक के सिर में जख्म है, लेकिन मौत गोली लगने से ही हुई है ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकता है. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है. इधर, घटना की सूचना के बाद मृतक की पत्नी और तीन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

नएच 28 पर डैनी चौक के पास एक एक युवक का शव मिला है. लाश की पहचान हो गई है, सिर में जख्म है, लेकिन मौत गोली लगने से ही हुई है ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकता है. सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है"- सुनील कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढे़ं- Crime In Patna: मोबाइल का स्क्रीन टूटा तो दुकानदार पर कर दी फायरिंग, युवक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.