समस्तीपुरः जिले के वैनी ओपी क्षेत्र में सड़क किनारे एक बगान में अज्ञात युवक घायल अवस्था में मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
नहीं हो सकी है पहचान
एसपी विकास वर्मन ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सड़क किनारे एक अज्ञात युवक घायल पड़ा है. पुलिस उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक की पहचान नहीं हो सकी है. वो अस्पष्ट रूप से अपना नाम बोल रहा है और खुद को चंडीगढ़ का रहने वाला बता रहा है. एसपी ने बताया कि उनके पास से कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला है.
सिर और पेट में है जख्म
बताया जा रहा कि उसके सिर और पेट में गहरे जख्म हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो ट्रक का ड्राइवर या खलासी हो सकता है. फिरहाल पुलिस उसपर नजर बनाई हुई है.