समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है. हनुमान मंदिर सफाई करने के दौरान हाई टेंशन तार के चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास के लोग उसे इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पूरे इलाके में कोहराम मच गया है.
पढ़ें-समस्तीपुर: करंट लगने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
समस्तीपुर में करंट लगने से युवक की मौत: जानकारी के अनुसार मुसरीघरारी क्षेत्र के रुपौली हुरैया वार्ड 5 के रहने वाले ललित नारायण साह का 23 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार हनुमान मंदिर की सफाई कर रहा था. उसी दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया. शोर सुनकर आसपास के लोग दौरे आए. जिसके बाद युवक को तार से अलग कर जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में डॉक्टर के द्वारा इलाज शुरू किया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
मंदिर में सफाई के दौरान हुआ हादसा: युवक की सफाई के दौरान करंट लगने से मौत की वजह से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस घटना को लेकर मुसरीघरारी थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है. मुसरीघरारी से पुलिस पदाधिकारी को सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है. पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल में मृत युवक के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
"एक युवक को मंदिर में सफाई के दौरान करंट लगने की सूचना मिली है. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी को सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है. पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा."-थाना प्रभारी, मुसरीघरारी