ETV Bharat / state

समस्तीपुर: जमीन विवाद को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या

समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं 2 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए इलाज सदर हॉस्पिटल लाया गया.

Youth beaten in samastipur
Youth beaten in samastipur
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 4:24 PM IST

समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह गांव में पुरानी रंजिश और जमीन विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, मृतक रंजन कुमार राय का अपने पड़ोसी से विगत कई साल से जमीन मामले को लेकर विवाद चल रहा था.

बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर
इसको लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई. लेकिन पड़ोसी मानने को तैयार नहीं थे. आज पड़ोसी ने अपने सहयोगियों के साथ रंजन राय के घर पर लाठी-डंडे से धावा बोल दिया और परिवार को बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसमें रंजन कुमार राय की मौत हो गई. वहीं 2 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए इलाज सदर हॉस्पिटल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने नाजुक हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें: मुंगेर: BJP प्रवक्ता अजफर शम्सी पटना रेफर, जमालपुर कॉलेज का प्रिंसिपल गिरफ्तार

गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू
घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस अपने दल-बल के साथ गांव पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है. वहीं घटना के बाद से पड़ोसी आरोपी पूरे परिवार सहित घर से फरार हो गए हैं. इस मामले को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है.

समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह गांव में पुरानी रंजिश और जमीन विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, मृतक रंजन कुमार राय का अपने पड़ोसी से विगत कई साल से जमीन मामले को लेकर विवाद चल रहा था.

बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर
इसको लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई. लेकिन पड़ोसी मानने को तैयार नहीं थे. आज पड़ोसी ने अपने सहयोगियों के साथ रंजन राय के घर पर लाठी-डंडे से धावा बोल दिया और परिवार को बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसमें रंजन कुमार राय की मौत हो गई. वहीं 2 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए इलाज सदर हॉस्पिटल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने नाजुक हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें: मुंगेर: BJP प्रवक्ता अजफर शम्सी पटना रेफर, जमालपुर कॉलेज का प्रिंसिपल गिरफ्तार

गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू
घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस अपने दल-बल के साथ गांव पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है. वहीं घटना के बाद से पड़ोसी आरोपी पूरे परिवार सहित घर से फरार हो गए हैं. इस मामले को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.