समस्तीपुरः समाहरणालय के सामने सोमवार के दिन एक पीड़ित महिला (victim woman) ने आत्मदाह की कोशिश की. जिसे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी (policeman) ने बचा लिया. महिला काफी दिनों से एक मामले में थाने के चक्कर लगाकर परेशान थी.
ये भी पढ़ेंः छपरा के मढ़ौरा में 40 लाख रुपए की लूट, ATM में कैश भरने के लिए निकाली थी रकम
सरायरंजन थाना इलाके की रहने वाली एक महिला पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज होकर मिट्टी तेल लेकर समाहरणालय के सामने पहुंच गई. इसके बाद आत्मदाह का प्रयास किया. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की नजर जैसे ही महिला पर पड़ी. महिला के हाथों से मिट्टी तेल का डब्बा छीन लिया. महिला की जान बचाने के बाद पुलिस ने नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.
महिला ने बताया कि उसके घर में कुछ लोगों ने घुसकर पचास हजार नगद और जेवरात की चोरी कर लिया. इस मामले को लेकर महिला विगत कई दिनों से कार्रवाई को लेकर सारायरंजन थाने में लिखित आवेदन देकर चक्कर लगा रही थी. लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे नाराज महिला मिट्टी तेल लेकर समाहरणालय के सामने आत्मदाह करने पहुंच गई.
ये भी पढ़ेंः 32 साल पुराने अपहरण मामले में पप्पू यादव रिहा होने पर हुए भावुक, कहा- जेल में मुझे मारने की थी साजिश
बाद में नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अपने साथ थाने ले जाकर समझा-बुझाया. साथ ही मामले में कार्रवाई करने को लेकर आश्वासन दिया और महिला को वापस घर भेज दिया.