समस्तीपुर: जिले के पूसा में स्थित राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के अंदर तापमान में गिरावट संभव है. विभाग के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार के अनुसार अगले एक से दो दिनों के अंदर 6 से 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलने की संभावना है.
वहीं, पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों के अंदर न्यूनतम तापमान में 13 से 14 डिग्री सेल्सियस कमी के आसार साफ दिख रहे हैं. यही नहीं आंकलन यह भी किया जा रहा है कि मौसम के इस बदलाव के साथ ही अधिकतम तापमान में भी 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकता है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार के अनुसार गुरुवार को जिले के कुछ हिस्सों में हल्के बादल का असर दिखेगा.
खबर के प्रमुख बिंदुः
- मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों के अंदर तामपान में गिरावट हो सकता है
- अगले एक से दो दिनों के अंदर तेज पुरवा हवा चलने की संभावना है
- दो दिनों के अंदर न्यूनतम तापमान में 13 से 14 डिग्री सेल्सियस कमी के आसार है
- अधिकतम तापमान में भी 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकता है