समस्तीपुर: जिले में शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिले के विभिन्न इलाकों में जीविका दीदियों की ओर से कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को मतदान का महत्व बताया जा रहा है. साथ ही सभी लोगों से आगामी चुनाव में मतदान करने की अपील भी की जा रही है.
जीविका दीदियां हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर लोगों को कोविड-19 संक्रमण के बीच मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने मताधिकार के लिए प्रेरित कर रही हैं. वे गांव-गांव में घूमकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करती नजर आ रही हैं. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए इस बार जिला प्रशासन जीविका दीदियों का सहारा ले रहा है.
दिलाई जा रही शपथ
अभियान के तहत वही जीविका दीदियां लोगों को मतदान करने की शपथ दिला रही हैं. जीविका दीदियों का बताना है कि मतदान करना हमारा अधिकार है. इसको लेकर वे इलाके के सभी लोगों को जागरूक कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पहले मतदान करें और उसके बाद अपने घर के कामकाज की शुरुआत करें.
जागरूक दिख रहे लोग
वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि वे जरूर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और भविष्य निर्माण करेंगे. एक अच्छे प्रत्याशी को चुनकर विधानसभा भेजेंगे ताकि हमारे क्षेत्र का विकास हो. बता दें कि जिले में दो चरणों में चुनाव होगा. दूसरे और तीसरे चरण में समस्तीपुर में मतदान की तारीख तय की गई है. लेकिन अभी से ही मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है.