समस्तीपुरः लॉकडाउन के बीच सोमवार से इसमें कुछ ढील दी गई है. जिसके बाद से लोग घरों से निकलने लगे हैं. लेकिन बंदी में छूट के बाद लोग इसके शर्तों को नहीं मान रहे हैं. कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होता दिख रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर मोहनपुर आपी क्षेत्र से सामने आई है.
संक्रमण का खतरा
जहां नदी पार करने के लिए नाव पर बैठे लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे. नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ था. मौके पर पुलिस-प्रसाशन नहीं दिखा.
नदी पार करना मजबूरी
दरअसल, ओपी क्षेत्र में पड़ने वाले आधा और धरणीपट्टी पंचायत नदी के उस पार पड़ता है. इस पंचायतों के लोगों को छोटे-बड़े हर काम के लिए नदी पार करना पड़ता है. लॉकडाउन में छूट मिली तो मजदूर और कामगार काम की तलाश में नदी पार करने लगे. इसके लिए प्राइवेट नावों का सहारा जिया जाता है.
सरकार से मदद नहीं
नाव पर सवार लोगों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से सारा काम ठप पड़ गया था. ऐसे में हमारी आमदनी शून्य हो गई है. सरकार की तरफ से भी कुछ मदद नहीं मिली है. हम लोग काम नहीं करेंगे तो भूखमरी की स्थिति आ जाएगी. बता दें कि इन दोनों पंचायतों की आबादी लगभग छह हजार है.