समस्तीपुर: जिला के रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक सब्जी विक्रेता की हत्या कर शव को नदी के किनारे फेंक दिया गया. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हत्या कर बागमती नदी के किनारे शव को फेंक
लॉकडाउन के दौरान अपराधियों का हौसला बुलंद हो गया है. अपराधी लगातार क्षेत्र में व्यवसायियों को निशाना बना रहे है. बता दें कि घटना सुभाष चौक के पास सब्जी विक्रेता भोला चौधरी पिता राम जी चौधरी की अपराधियों ने मंगलवार की रात हत्या कर बागमती नदी के किनारे शव को फेंक दिया. परिजन ने देर रात खोजबीन शुरु की लेकिन सुबह तक कुछ पता नहीं चल सका.
वहीं, नदी के किनारे मवेशी चरा के लिए गए लोगों की नजर शव पर पड़ी तो लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. परिजन को हत्या की सूचना पहुंचे ही इलाके में कोहराम मच गया. हसनपुर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गोरी ने मामले का उद्भेदन कर अपराधी को सजा दिलाने का परिजनों को भरोसा दिया.
हत्या को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश
वहीं, सब्जी विक्रेता भोला चौधरी की हत्या के बाद व्यवसायियों में आक्रोश है, इन लोगों का कहना है की लॉकडाउन में अपराध की घटना बढ़ गई है. क्षेत्र में हत्या को लेकर थानाध्यक्ष ने जल्द मामले का उद्भेदन करने का भरोसा दिया है.