ETV Bharat / state

Love Story: ननद के प्यार में पागल भाभी ने थाने में फोड़ा अपना सिर, बोली- मुझे मेरी 'पत्नी' से मिलाओ.. - Love Story Of Nanad Bhabhi In Samastipur

समस्तीपुर में अजब प्रेम की गजब (Love Story Of Nanad Bhabhi In Samastipur) कहानी देखने को मिली है. जहां ननद की प्यार में पागल भाभी अपने दो बच्चों को छोड़ उसके साथ रहने की जिद में दर-दर ठोकर खाने पर मजबूर है. इस रिश्ते को उसके पति ने भी एक्सेप्ट कर लिया है्. पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर में अजब प्रेम की गजब कहानी
समस्तीपुर में अजब प्रेम की गजब कहानी
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 4:49 PM IST

अजब प्रेम की गजब कहानी

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक अनूठी प्रेम कहानी (Unique Love Story In Samastipur) देखने को मिल रही है. जहां भाभी-ननद के बीच पनपी प्यार की कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. मामला रोसड़ा थाना क्षेत्र का है. ननद-भाभी के बीच प्यार तकरार, हंसी मजाक जरूर सुना होगा, लेकिन जब एक भाभी अपनी उसी ननद से प्यार करने लगे और शादी कर ले तो बात अलग ही हो जाती है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है रोसड़ा थाना क्षेत्र से.

ये भी पढ़ें- पूरी फिल्मी है इस रॉन्ग नंबर वाले प्यार से शादी तक की कहानी.. एक बार पढ़िए तो सही

ननद भाभी के बीच हुआ प्यार : जहां भाभी ने अपनी ही ननद से शादी करने और अब उसी प्यार को उससे जुदा करने का आरोप अपनी बड़ी ननद पर लगा रही है. वैसे अभी वह खुद अस्पताल में एडमिट है. दरअसल अपने प्यार को पाने की जिद और थाने से न्याय में मिलती देरी से नाराज होकर उसने अपना सिर थाने की दीवाल पर पटक-पटक कर फोड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार रोसड़ा थाना क्षेत्र के धरहरा के रहने वाले प्रमोद साह की शादी 2013 में सुकुला देवी से हुई थी.

भाभी ननद के प्यार में फोड़ा सिर : बताया जा रहा है कि प्रमोद गांव में ही किराना का दुकान चलाता है. वक्त के साथ दोनों को दो बच्चे हुए लेकिन इस बीच भाभी को अपनी छोटी ननद सोनी से प्यार हो गया. अस्पताल में एडमिट सुकुला देवी ने कहा कि अपने पति की रजामंदी से उसने पांच माह पहले अपनी ननद सोनी से ब्याह रचा लिया. वहीं इस प्यार और शादी के बीच अचानक उसकी बड़ी ननद की एंट्री हुई.

"बड़ी ननद उषा देवी 10-15 लोगों के साथ उसके घर आकर मेरी पत्नी यानी ननद को जबरदस्ती उठा ले गयी. मैं उसके बिना नहीं रह सकती. मुझे उसके साथ ही रहना है. मैने थाने में आवेदन दिया है. अगर वो मुझे नहीं मिली तो मैं जान दे दूंगी" - सुकुला देवी, पीड़िता

थाने में दिया आवेदन : वैसे इसको लेकर सुकुला देवी अपने पति के साथ रोसड़ा थाना जाकर न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में न्याय में मिल रही देरी से नाराज होकर उसने बीते दिनों फिर थाने में जाकर जल्द उसने अपनी पत्नी (ननद) को खोजने की जिद करने लगी. यही नहीं इस दौरान उसने थाने के ही दीवाल पर अपना सिर पटक-पटक कर खुद को घायल कर लिया.

भाभी अस्पताल में भर्ती : मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में वह रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल में एडमिट है. वहां आने वाले सभी से हाथ जोड़ वो अपनी पत्नी (ननद) से मिलाने की गुहार लगा रही है. इस मामले में सुकुला देवी का पति भी उसे न्याय दिलाने को लेकर इधर-उधर भटक रहा है. वो अपनी पत्नी को उसे उसका प्यार मिले इसमें जुटा है. ननद-भोजाई के इस अनोखे प्यार, शादी और जुदाई की चर्चा पूरे जिले में है. मामले को लेकर अभी पुलिस ऑन कैमरा कुछ नहीं बोल रही है. वैसे ऑफ कैमरा यह जरूर कहा रही है कि मामले की जांच की जा रही है.

अजब प्रेम की गजब कहानी

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक अनूठी प्रेम कहानी (Unique Love Story In Samastipur) देखने को मिल रही है. जहां भाभी-ननद के बीच पनपी प्यार की कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. मामला रोसड़ा थाना क्षेत्र का है. ननद-भाभी के बीच प्यार तकरार, हंसी मजाक जरूर सुना होगा, लेकिन जब एक भाभी अपनी उसी ननद से प्यार करने लगे और शादी कर ले तो बात अलग ही हो जाती है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है रोसड़ा थाना क्षेत्र से.

ये भी पढ़ें- पूरी फिल्मी है इस रॉन्ग नंबर वाले प्यार से शादी तक की कहानी.. एक बार पढ़िए तो सही

ननद भाभी के बीच हुआ प्यार : जहां भाभी ने अपनी ही ननद से शादी करने और अब उसी प्यार को उससे जुदा करने का आरोप अपनी बड़ी ननद पर लगा रही है. वैसे अभी वह खुद अस्पताल में एडमिट है. दरअसल अपने प्यार को पाने की जिद और थाने से न्याय में मिलती देरी से नाराज होकर उसने अपना सिर थाने की दीवाल पर पटक-पटक कर फोड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार रोसड़ा थाना क्षेत्र के धरहरा के रहने वाले प्रमोद साह की शादी 2013 में सुकुला देवी से हुई थी.

भाभी ननद के प्यार में फोड़ा सिर : बताया जा रहा है कि प्रमोद गांव में ही किराना का दुकान चलाता है. वक्त के साथ दोनों को दो बच्चे हुए लेकिन इस बीच भाभी को अपनी छोटी ननद सोनी से प्यार हो गया. अस्पताल में एडमिट सुकुला देवी ने कहा कि अपने पति की रजामंदी से उसने पांच माह पहले अपनी ननद सोनी से ब्याह रचा लिया. वहीं इस प्यार और शादी के बीच अचानक उसकी बड़ी ननद की एंट्री हुई.

"बड़ी ननद उषा देवी 10-15 लोगों के साथ उसके घर आकर मेरी पत्नी यानी ननद को जबरदस्ती उठा ले गयी. मैं उसके बिना नहीं रह सकती. मुझे उसके साथ ही रहना है. मैने थाने में आवेदन दिया है. अगर वो मुझे नहीं मिली तो मैं जान दे दूंगी" - सुकुला देवी, पीड़िता

थाने में दिया आवेदन : वैसे इसको लेकर सुकुला देवी अपने पति के साथ रोसड़ा थाना जाकर न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में न्याय में मिल रही देरी से नाराज होकर उसने बीते दिनों फिर थाने में जाकर जल्द उसने अपनी पत्नी (ननद) को खोजने की जिद करने लगी. यही नहीं इस दौरान उसने थाने के ही दीवाल पर अपना सिर पटक-पटक कर खुद को घायल कर लिया.

भाभी अस्पताल में भर्ती : मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में वह रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल में एडमिट है. वहां आने वाले सभी से हाथ जोड़ वो अपनी पत्नी (ननद) से मिलाने की गुहार लगा रही है. इस मामले में सुकुला देवी का पति भी उसे न्याय दिलाने को लेकर इधर-उधर भटक रहा है. वो अपनी पत्नी को उसे उसका प्यार मिले इसमें जुटा है. ननद-भोजाई के इस अनोखे प्यार, शादी और जुदाई की चर्चा पूरे जिले में है. मामले को लेकर अभी पुलिस ऑन कैमरा कुछ नहीं बोल रही है. वैसे ऑफ कैमरा यह जरूर कहा रही है कि मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Feb 19, 2023, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.