समस्तीपुर: 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले में परिवहन विभाग की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जहां परिवहन विभाग के पदाधिकारियों ने ब्लड डोनेट कर कैंप की विधिवत शुरुआत की. इसके अलावा दर्जनों लोगों ने कैंप में ब्लड डोनेट किया.
'रक्तदान है महादान'
मौके पर मौजूद परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. जो कि 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक चलेगा. इसके अंतर्गत प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. इसमें आम जनता को भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को जब खून की जरूरत होती है तो ये रक्त उन्हें दिया जा सकता है. जिससे उनकी जिंदगी बचाई जा सकती है.
रेड क्रॉस भवन में लगाया गया कैंप
रेड क्रॉस भवन में आयोजित इस ब्लड डोनेशन कैंप में परिवहन पदाधिकारी और मोटरयान निरीक्षक सहित परिवहन विभाग के सारे पदाधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा रेड क्रॉस सोसाइटी के सारे डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद थे. वहीं, मोटर व्यवसाई संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कैंप में ब्लड डोनेट किया.