समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक मकान गिरने (House Collapse In Samastipur) से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को स्थानीय क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी की माहौल हो गया है.
इसे भी पढ़ें: मुंगेर: बारिश और तेज हवा से खपरैल मकान गिरा, पूर्व वार्ड सदस्य के पत्नी की मौत
घटना विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र (Vidyapati Nagar Police Station) के बंगराहा पंचायत के हेतिमपुर गांव की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात में ढाई बजे के आसपास ईंट, मिट्टी और खपरैल का बना घर अचानक गिर गया. घटना के दौरान घर में 6 लोग गहरी नींद में सो रहे थे. जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन लोग मलवा में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: जहानाबाद में चंद सेकेंड में धराशायी हुआ मकान, देखें वीडियो
घटना में मृतक की पहचान कैलाश राय की पत्नी सोनीया देवी (32 वर्षीय), उमेश राय की पत्नी रामसखी देवी (68 वर्षीय) और कैलाश राय की पुत्री स्नेहा कुमारी (6 वर्षीय) के रूप में की गई है. मृतक दोनों महिलाएं रिश्ते में सास-बहू लगती थी. जबकि घायलों की पहचान कैलाश राय की पुत्री गुड्डी कुमारी, नेहा कुमारी और पुत्र गणेश कुमार के रूप में की गई है.
सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सीओ अजय कुमार ने मृतक के परिजनों को आपदा विभाग के तहत 60 हजार रुपये राशि प्रदान किया है. वहीं, घटना के बाद से इलाके में कोहराम मचा हुआ है.