समस्तीपुर: रेलवे की आरपीएफ टीम ने समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड पर शराब गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गैंग के मेंबर ट्रेनों से शराब की खेप मंगाते थे और रनिंग ट्रेन को रोकने के लिए रेलवे ट्रैक पर सिक्का रख देते थे. जिससे सिग्नल लाल हो जाता था. रात के अंधेरे में ट्रेन से तस्कर शराब लेकर बाइक पर सवार होकर फरार हो जाते थे.
ट्रेन से तीन शराब तस्कर गिरफ्तार: आरपीएफ ने किशनपुर के पास से तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव के रवि कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह और निखिल कुमार सिंह के रूप में की गई है.पुलिस ने इनके पास से पैंतीस बोतल शराब बरामद की है. साथ ही शराब ढोने वाली बाइक को भी जब्त किया है.घटना के संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी वर्मा ने बताया कि यह तीनों लोग ट्रेनों से शराब की खेप मंगाते थे.
" पकड़े जाने के डर से स्टेशन पर और अन्य स्थानों पर समस्तीपुर, दरभंगा रेल खंड पर किशनपुर स्टेशन से आगे सिग्नल के पास रेलवे ट्रैक पर सिक्का रखकर सिग्नल को लाल कर देते थे. जिसके बाद ट्रेन रुक जाती थी. फिर ट्रेन में सवार शराब कारोबारी शराब की खेप आराम से उतार लेते थे और नीचे खड़ा उनका मित्र बाइक से उक्त शराब की खेप लेकर फरार हो जाता था."- बीपी वर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर
रेलवे ट्रैक पर सिक्का रख रोकते थे ट्रेन: इस मामले की जानकारी लगातार रेलवे कंट्रोल को मिल रही थी.जिसके बाद रात को आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने सिविल ड्रेस में ट्रेन में चढ़े और गुप्त तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. ट्रेन रोकने के बाद तीनों शराब की खेप उतार रहे थे, इसी दौरान पुलिस की टीम ने तीनों को पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार सभी लंबे समय से ट्रेन को रोककर शराब उतारने का काम कर रहे थे. बरामद शराब और तीनों कारोबारी उत्पाद विभाग को सौंप दिए गए हैं.