समस्तीपुर: जिले के सदर अस्पताल सहित छह संस्थानों में जल्द ही टेलीमेडिसिन सेवा शुरू होने जा रही है. इससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनुमंडल और सदर अस्पताल में आये मरीजों का इलाज अच्छे से हो सकेगा. बताया गया है कि इसके तहत मेडिकल कॉलेज अस्पताल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सदर अस्पतालों को जोड़ा जाएगा. वहीं इसमें सदर अस्पताल अनुमंडलीय अस्पताल, रोसड़ा दलसिंहसराय पूसा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर और पटोरी को शामिल किया गया है.
मरीजों का होगा अब ऑनलाइन इलाज
जिले में सदर अस्पताल होने के बावजूद मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब ये परेशानी दूर होने जा रही है. बताया गया है कि सदर अस्पताल सहित छह संस्थानों में जल्द ही टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की जाएगी. इसके तहत मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर अब स्वास्थ्य संस्थानों के डॉक्टर को सीधे ऑनलाइन माध्यम से इलाज के लिए सलाह दे सकेंगे.
इलाज में नहीं होगी देरी
इसके अलावा भर्ती मरीजों के एक्सरे जांच रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर के पास ऑनलाइन भेजे जाएंगे. मरीजों को इलाज के लिए दूर नही जाना पडे़गा. वहीं टेली मेडिसिन सेवा को नेशनल नेटवर्क से भी जोड़ा जाएगा. ताकि राष्ट्रीय स्तर पर भी विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह मरीजों को आसानी से मिल सके.
गंभीर बीमारी में भटकना नहीं पड़ेगा
बता दें कि सदर अस्पताल सहित अनुमंडलीय अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को छोटे से छोटे इलाज के लिए पटना जाना पड़ता था. कई बार बड़े अस्पतालों में मरीजों को रेफर करने के दौरान उनकी मौत हो जाती थी. अब इस सेवा के शुरू होने के बाद गंभीर मरीजों की जान बचेगी. साथ ही दूरदराज के मरीज को विशेषज्ञ डॉक्टर से सेवा मिल सकेगी. मरीजों का कहना है कि अस्पताल में इलाज कराने के बाद डॉक्टर नहीं होने की बात करके उन्हें रेफर कर दिया जाता था और मरीज भटकते रहते थे. इससे अब निजात मिलेगी. वहीं सिविल सर्जन श्याम मोहन मिश्रा ने बताया कि जल्द ही इस सेवा की शुरुआत की जाएगी. ताकि समस्तीपुर जिले के गरीब मरीजों को इसका लाभ मिल सके.