समस्तीपुर: जिले के हसनपुर विधानसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार और लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव के एफिडेविट के अनुसार वह 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा अचल संपत्ति के मालिक हैं. 2015 के तुलना में उनकी संपत्ति में करीब पचास लाख का इजाफा हुआ है. वंही उनके ऊपर कानूनी मुकदमों का संख्या भी बढ़ा है.
48 लाख 15 हजार 542 रुपये का हुआ इजाफा
2015 के चुनाव के एफिडेविट के अनुसार बीते पांच वर्षों में यह करीब 48 लाख 15 हजार 542 का इजाफा हुआ है. वहीं इनके बैंक खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट और शेयर अनसिक्योर्ड लोन के रूप में करीब 72,97,428 रुपये हैं. वैसे उनके पास नकद राशि एक लाख पच्चीस हजार रुपये हैं. इसके अलावे 29,43,097 रुपये मूल्य के एक बीएमडब्ल्यू कार और 15 लाख 46 हजार रुपये का सीबीआर बाइक है.
तेज प्रताप यादव के ऊपर पांच आपराधिक मामले दर्ज
एफिडेविट के अनुसार तेज प्रताप यादव के पास 4 लाख 26 हजार 300 रुपये मूल्य के 100 ग्राम गोल्ड के मालिक हैं. वैसे 2015 के एफिडेविट में 100 ग्राम गोल्ड का वैल्यू 2,60,000 रुपये अंकित था. इन सब के अलावे इनके ऊपर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें 2018 में पत्नी ऐश्वर्या राय से फैमली कोर्ट में चल रहे डायवोर्स का मामला का भी जिक्र है. वैसे 2015 में इनके ऊपर सिर्फ एक मामला दर्ज था.