ETV Bharat / state

हसनपुर: नामांकन दाखिल करने के बाद इलाके में सक्रिय हुए तेजप्रताप, किया पार्टी कार्यालय का उद्घाटन

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 2:30 PM IST

आरजेडी नेता तेज प्रताप ने इस साल हसनपुर सीट से नामांकन दाखिल किया है. इसके बाद उन्होंने चीनी मिल चौक पर पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया.

तेज
तेज

समस्तीपुर(हसनपुर): बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को लेकर 140 हसनपुर विधानसभा में राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है. इस कड़ी में हसनपुर प्रखंड के चीनी मिल चौक पर महागठबंधन के राजद पार्टी से उम्मीदवार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया. वे इस साल हसनपुर सीट से ही चुनावी मैदान में हैं.

आगामी चुनाव को लेकर तेज प्रताप इनदिनों हसनपुर इलाके में सक्रिय नजर आ रहे हैं. कार्यालय के उद्घाटन के बाद उन्होंने महागठबंधन में शामिल दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जहां उन्होंने चुनावी तैयारियों की जानकारी ली. आरजेडी नेता तेजप्रताप ने हसनपुर प्रखंड के बड़गांव, अहिलवार, मौजी, सुरहा बसंतपुर और अन्य पंचायतों में जनसंपर्क अभियान भी चलाया.

मंदिरों में जाकर लिया भगवान का आशीर्वाद
इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने अलग0अलग पंचायतों के मंदिरों में जाकर देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया. साथ ही मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को ट्रैक्टर से खेत जोतकर भी दिखाया. मौके पर छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव, राजद नेता सह करांची पंचायत के मुखिया अशोक यादव, शंभुभूषण यादव, शिवचंद्र यादव, शिवशंकर यादव, गंगाप्रसाद विद्यार्थी, जय जय राम यादव, ललन यादव, लखींद्र यादव, रोहित राम, बासुदेव राम, राजद नेत्री श्यामा झा, कांग्रेस पार्टी नेता ब्रजेश यादव सहित अन्य महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

हसनपुर सीट से 16 प्रत्याशी मैदान में
बता दें कि इस बार हसनपुर विधानसभा सीट काफी सुर्खियों में है. यहां से कुल 16 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. जिसमें 8 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र पर कोरम पूरा नहीं रहने के कारण उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है. वहीं बाकी के 8 उम्मीदवारों ने विधानसभा में जनसंपर्क काफी तेज कर दिया है.

समस्तीपुर(हसनपुर): बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को लेकर 140 हसनपुर विधानसभा में राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है. इस कड़ी में हसनपुर प्रखंड के चीनी मिल चौक पर महागठबंधन के राजद पार्टी से उम्मीदवार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया. वे इस साल हसनपुर सीट से ही चुनावी मैदान में हैं.

आगामी चुनाव को लेकर तेज प्रताप इनदिनों हसनपुर इलाके में सक्रिय नजर आ रहे हैं. कार्यालय के उद्घाटन के बाद उन्होंने महागठबंधन में शामिल दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जहां उन्होंने चुनावी तैयारियों की जानकारी ली. आरजेडी नेता तेजप्रताप ने हसनपुर प्रखंड के बड़गांव, अहिलवार, मौजी, सुरहा बसंतपुर और अन्य पंचायतों में जनसंपर्क अभियान भी चलाया.

मंदिरों में जाकर लिया भगवान का आशीर्वाद
इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने अलग0अलग पंचायतों के मंदिरों में जाकर देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया. साथ ही मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को ट्रैक्टर से खेत जोतकर भी दिखाया. मौके पर छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव, राजद नेता सह करांची पंचायत के मुखिया अशोक यादव, शंभुभूषण यादव, शिवचंद्र यादव, शिवशंकर यादव, गंगाप्रसाद विद्यार्थी, जय जय राम यादव, ललन यादव, लखींद्र यादव, रोहित राम, बासुदेव राम, राजद नेत्री श्यामा झा, कांग्रेस पार्टी नेता ब्रजेश यादव सहित अन्य महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

हसनपुर सीट से 16 प्रत्याशी मैदान में
बता दें कि इस बार हसनपुर विधानसभा सीट काफी सुर्खियों में है. यहां से कुल 16 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. जिसमें 8 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र पर कोरम पूरा नहीं रहने के कारण उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है. वहीं बाकी के 8 उम्मीदवारों ने विधानसभा में जनसंपर्क काफी तेज कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.