समस्तीपुरः जिले के हसनपुर विधानसभा सीट से तेजप्रताप यादव के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. इन चर्चाओं से जिला राजद के लोग काफी उत्साहित हैं. वहीं, जदयू ने कहा कि लोकतंत्र में कहीं से भी चुनाव लड़ने की आजादी है. जीत और हार तो जनता तय करेगी.
राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह
लालू के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव इस बार समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि इसको लेकर अभी औपचारिक एलान बाकी है. लेकिन इन कयासों के बीच जिला राजद के कार्यकर्ता खासे उत्साहित दिख रहे हैं. पार्टी नेता अभी से ही चुनावी रणनीति में जुट गए हैं. जदयू के खिलाफ इस सीट पर राजद की जीत को आसान करने की कोशिश की जा रही है.
राजद और जदयू की हो सकती है सीधी टक्कर
बता दें कि वर्तमान में इस सीट पर जदयू का कब्जा है. स्थानीय जदयू विधायक राजकुमार राय 2010 और 2015 में यंहा बड़े अंतर से विरोधियों को पछाड़ चुके हैं. वैसे 2015 में बदले सियासी समीकरण में जदयू और राजद साथ थे. लेकिन इस बार दोनों एक दूसरे के विरोधी हैं और राजद की सीधी टक्कर जदयू से यहां हो सकती है.
इस सिलसिले में जदयू के बड़े नेता और बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि लोकतंत्र में कोई कहीं से भी चुनाव लड़ सकता. वैसे जीत और हार तो जनता के हाथ में है.
तेजप्रताप के खिलाफ चुनाव में उतर सकती हैं ऐश्वर्या
गौरतलब है कि तेजप्रताप इस सीट से अपनी चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. वहीं, चर्चा ये भी है कि जदयू इस सीट पर तेजप्रताप यादव के खिलाफ उनकी ही पत्नी ऐश्वर्या को अपना उम्मीदवार बनाने की तैयारी में है. क्योंकि सिटिंग एमएलए राजकुमार राय को विधानपरिषद भेजा जा सकता है.