समस्तीपुर: जिले के सभी ब्लॉक में करीब 5 लाख 22 हजार पेड़ लगाये जायेंगे. आगामी 9 अगस्त को होने वाले पृथ्वी दिवस के मौके पर यहां मिशन मोड में पौधा रोपण का लक्ष्य तय किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एक जुलाई से 9 अगस्त के बीच इस लक्ष्य को पूरा करना है.
5 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य
राज्य सरकार का पौधरोपण मिशन 2.51 करोड़ के अंतर्गत जिले के सभी 20 ब्लॉक में करीब 5 लाख 22 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा के अनुसार पृथ्वी दिवस तक जिले के सरकारी स्कूल, नहर, बांध, मैदान, सरकारी जमीन आदि जगहों पर पेड़ लगाये जायेंगे. यही नहीं निजी क्षेत्रों में भी पौधरोपण को लेकर मदद दी जाएगी.
![samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:23:50:1593510830_bh-sam-02-jile-me-lagenge-5-laakh-paudha-pkg-7205026_30062020145125_3006f_01347_639.jpg)
एक जुलाई से अभियान की शुरुआत
बता दें इसके लिए वन विभाग और निजी नर्सरी के माध्यम से पौधों की खरीद होगी. अभियान की शुरुआत एक जुलाई से की जायेगी. वहीं 9 अगस्त तक लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण होंगे. बीते वर्ष जिले में मनरेगा के तहत करीब साढ़े चार लाख पेड़ लगाये गए थे. वहीं जिले में शुरू हो रहे पौधारोपण अभियान के तहत पहले से सूख चुके पेड़ों की जगह भी नए पेड़ लगाये जायेंगे.