समस्तीपुर: भारत बंद का असर बिहार के कई जिलों में दिखने को मिल रहा है. भीम आर्मी के सदस्यों ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए जिले में सड़को पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा-पटना सड़क मार्ग को जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. वहीं, सड़क जाम होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
भीम सेना के सभी कार्यकर्ता हाथों में बैनर झंडा लेकर सड़क पर उतर कर सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है. वहीं, कार्यकर्ताओं का कहना है की नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर सरकार सभी धर्म जाति के लोगों को तबाह करना चाहती है. इस कारण रविवार को भीम आर्मी ने भारत बंद का एलान किया है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिला प्रशासन ने बंद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है, ताकि किसी भी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो पाए. वहीं, इस भीम आर्मी की ओर से आयोजित भारत बंद को विपक्षी पाटियों ने भी समर्थन किया है.