समस्तीपुर: कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच बाजारों में मास्क और सेनिटाइजर पूरी तरह से गायब हो गए हैं. दुकानदार हो या खरीदार दोनों इसको लेकर परेशान हैं. वैसे जिले में इस तरह के जरूरी समानों के जमाखोरी के खिलाफ जिला प्रशासन ने कई तरह के सख्त निर्देश दिए हैं. बावजूद इसके लोगों को मास्क और सेनिटाइजर नहीं मिल रहा है.
बाजारों में नहीं मिल रहा सेनिटाइजर
दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर इन चीजों के अचानक बढ़े मांग का असर बाजार में साफ दिख रहा है. प्रमुख दवा दुकानदारों के अनुसार, बीते कई दिनों से मास्क और सेनिटाइजर स्टॉक में खत्म है. यही नहीं जिले के प्रमुख स्टॉकिस्ट के यंहा भी बेचने के लिए मास्क और सेनिटाइजर नहीं मिल रहा है.
खरीदार हैं परेशान
वैसे जिले में इन जरूरी चीजों के बढ़े मांग और उससे जुड़े जमाखोरी को लेकर जिला प्रशासन ने कई तरह के दिशा-निर्देश दिए हैं. बीते दिनों इसको लेकर कई दवा दुकानों में जांच आभियान भी चलाया गया. लेकिन जिले में इन जरूरी चीजों की अचानक बढ़े मांग और उस अनुरूप सामान बाजार में उपलब्ध नहीं होने से खरीदार परेशान हैं.