समस्तीपुर: नागरिकता कानून को लेकर देश में हाय-तौबा मची हुई है. विपक्ष के सभी दल इसका पुरजोर विरोध करने में लगे हैं. वहीं, बिहार के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने सर्किट हाउस में सीएए और एनआरसी को लेकर देश के लोगों से अपील करते हुए कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है. पीएचईडी मंत्री ने आरजेडी के बिहार बंद पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी और तेज प्रताप को पहले पारिवारिक उलझनों को सुलझाने की जरूरत है.
पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस दोनों पार्टियांअराजकता पैदा कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही हैं. उन्होंने बताया कि एनआरसी को पूरे देश में लागू नहीं किया गया है. ये तो सिर्फ असम में लागू किया है. देश में तो सिर्फ नागरिकता संशोधन कानून लागू हुआ है. लोगों को इस कानून को पढ़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जो चुनाव हार गए हैं, वो लोग भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक भारत के लोगों पर लागू नहीं है. बावजूद इसके, इसे मुद्दा बनाते हुए राजनीतिक रोटियां सेंकने में विरोधी दल के लोग लगे हुए हैं.
आरजेडी के बिहार बंद पर तंज...
बिहार बंद को लेकर नीतीश के मंत्री ने कहा कि तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव पारिवारिक कलह से उबर नहीं पा रहे हैं. महागठबंधन अलग-अलग बंद कर रहा है. सुना है कल एक बंद होगा, आगे भी एक और बंद को जनता नाकार देगी. जनता ने इन्हें चुनावों में नाकार चुकी हैं. आयोजित प्रेस वार्ता में जिले भर के कार्यकर्ता मौजूद थे. उन्होंने बीजेपी के वर्तमान जिलाध्यक्ष से मिलकर सभी को मजबूती से काम करने के दिशा निर्देश दिये.