ETV Bharat / state

समस्तीपुर स्टेशन पर झलकती है भारतीय संस्कृति, मिथिला पेंटिंग से बढ़ी खूबसूरती - madhubani painting

समस्तीपुर रेल मंडल अपने कलाकृतियों के कारण एक बार फिर से चर्चाओं में है. यहां के स्टेशन पर भारत की विभिन्न संस्कृतियों की झलक देखने को मिलती है.

समस्तीपुर स्टेशन
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 4:56 PM IST

समस्तीपुर: अपने सकारात्मक कामों के कारण चर्चाओं में रहने वाला समस्तीपुर रेल मंडल ने एक बार फिर से श्रेष्ठ भारत की सोच को साकार किया है. इस जंक्शन के मुख्य द्वार से लेकर स्टेशन परिसर के हर हिस्सों में राज्य की कला संस्कृति और महापुरुषों की कलाकृतियों को उकेरा गया है.

मिथिला पेंटिंग से सजा है स्टेशन
समस्तीपुर रेल मंडल के प्रमुख दीवारों पर मिथिलांचल की पहचान रही मिथिला पेंटिंग से सजाया गया है. इस पेंटिंग के लिए सात खूबसूरत रंगों का प्रयोग किया गया है. साथ ही यहां की रेलगाड़ियों पर भी चित्रकारी की गई है.

अमित कुमार, संवाददाता

भारतीय संस्कृति की झलक
स्टेशन के मुख्य गेट के तरफ तिरंगे से सजे दीवार पर भारत की पूरी संस्कृति दिखती है. यहां गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, झांसी की रानी समेत कई बड़े महापुरुषों की कलाकृतियों के साथ-साथ कई राज्यों की प्रमुख संस्कृति भी दिखाया गया है. इसमें से महाराष्ट्र का मीनाक्षी मंदिर, केरल के मुख्य नृत्य की झलक, जामा मस्जिद, इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति जैसे अनेकों कलाकृति प्रमुख हैं.

राष्ट्रीय स्तर पर मिल चुका है सम्मान
बता दें कि इस रेल मंडल को अपने इस खासियत के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान भी मिल चुका है. यही नहीं जापान सरकार ने भी यहां के रेल डब्बों पर सजे मधुबनी पेंटिंग से प्रभावित होकर. यहां चलने वाले बुलेट ट्रेन पर इसे स्थान देने को लेकर भारत सरकार से अपील की है. इस काम के लिए उन्होंने समस्तीपुर रेल मंडल से भी सहयोग मांगा है.

समस्तीपुर: अपने सकारात्मक कामों के कारण चर्चाओं में रहने वाला समस्तीपुर रेल मंडल ने एक बार फिर से श्रेष्ठ भारत की सोच को साकार किया है. इस जंक्शन के मुख्य द्वार से लेकर स्टेशन परिसर के हर हिस्सों में राज्य की कला संस्कृति और महापुरुषों की कलाकृतियों को उकेरा गया है.

मिथिला पेंटिंग से सजा है स्टेशन
समस्तीपुर रेल मंडल के प्रमुख दीवारों पर मिथिलांचल की पहचान रही मिथिला पेंटिंग से सजाया गया है. इस पेंटिंग के लिए सात खूबसूरत रंगों का प्रयोग किया गया है. साथ ही यहां की रेलगाड़ियों पर भी चित्रकारी की गई है.

अमित कुमार, संवाददाता

भारतीय संस्कृति की झलक
स्टेशन के मुख्य गेट के तरफ तिरंगे से सजे दीवार पर भारत की पूरी संस्कृति दिखती है. यहां गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, झांसी की रानी समेत कई बड़े महापुरुषों की कलाकृतियों के साथ-साथ कई राज्यों की प्रमुख संस्कृति भी दिखाया गया है. इसमें से महाराष्ट्र का मीनाक्षी मंदिर, केरल के मुख्य नृत्य की झलक, जामा मस्जिद, इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति जैसे अनेकों कलाकृति प्रमुख हैं.

राष्ट्रीय स्तर पर मिल चुका है सम्मान
बता दें कि इस रेल मंडल को अपने इस खासियत के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान भी मिल चुका है. यही नहीं जापान सरकार ने भी यहां के रेल डब्बों पर सजे मधुबनी पेंटिंग से प्रभावित होकर. यहां चलने वाले बुलेट ट्रेन पर इसे स्थान देने को लेकर भारत सरकार से अपील की है. इस काम के लिए उन्होंने समस्तीपुर रेल मंडल से भी सहयोग मांगा है.

Intro:अपने अलग सोच व सकारात्मक कामों के कारण देश ही नही विदेशों में भी चर्चा में रहने वाला समस्तीपुर रेल मंडल , एक बार फिर एक भारत श्रेष्ठ भारत के सोच को साकार किया है । इसी कड़ी में समस्तीपुर जंक्शन के मुख्य द्वार के तरफ , देश के विभिन्न हिस्सों की कला संस्कृति व हमारे महापुरुषों की कलाकृतियों को उकेरा गया है ।


Body:समस्तीपुर रेल मंडल के प्रमुख दीवालों पर लगे सात रंग , मिथिलांचल की पहचान रही मिथिला पेंटिंग से सजी मुख्य स्टेशन व रेल का डिब्बा । इस रेल मंडल के इसी सकारात्मक सोच ने इसे लीक से अलग रखा है । अब इस रेल मंडल ने नया प्रयास शुरू किया है। एक भारत श्रेष्ठ भारत के थीम को इस रेल मंडल ने अपने मुख्य जंक्शन समस्तीपुर में साकार भी किया है । स्टेशन के मुख्य गेट के तरफ तिरंगे से सजे दीवाल पर भारत की पूरी संस्कृति दिखती है । गांधी , सुभाष चंद्र बोस , भगत सिंह , झांसी की रानी समेत कई बड़े महापुरुषों की कलाकृतियों के साथ साथ कई राज्यो की प्रमुख संस्कृति भी यंहा दिखाया गया है । जिसमे प्रमुख है महाराष्ट्र का मीनाक्षी मंदिर , केरल का मुख्य नृत्य की झलकी , जामा मस्जिद , इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति जैसे अनेकों कलाकृति इस दीवाल पर उकेरे गए है । जाहिर सी बात है एक भारत श्रेष्ठ भारत के सोंच को हूबहू इस दीवाल पर रेल मंडल ने सजाया है ।

वॉक थ्रू -----


Conclusion:गौरतलब है की , इस रेल मंडल को इसी खासियत को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान मिला है । यही नही जापान सरकार ने भी यंहा के रेल डब्बो पर सजे मधुबनी पेंटिंग से प्रभावित होकर , वँहा चलने वाले बुलेट ट्रेन पर इसे स्थान देने को लेकर भारत सरकार से अपील की है। यही नही इस काम को लेकर भी समस्तीपुर रेल मंडल से ही सहयोग मांगा गया है ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.