समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के कपूरी ग्राम पंचायत के डढ़िया बेलार गांव वार्ड नंबर 13 के रहने वाले आर्मी जवान 43 वर्षीय बदिउर रहमान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही मातमी चीख-पुकार मच गई. जवान की मौत शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में निर्माणाधीन पुल गिरने से हो गई थी. वो आर्मी के जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स विंग जीआरएफएस में कार्यरत थे.
जवान बदिउर अरुणाचल प्रदेश की 128 आरसीसी सेक्टर से 41 किलोमीटर दूर नाचो एसीसी रोड में एक फूल परियोजना में काम कर रहे थे. सैनिक बदीउर रहमान का पार्थिव शरीर हवाई जहाज के जरिए पटना लाया गया. यहां एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को समस्तीपुर उनके पैतृक गांव डढ़िया बेलार लाया गया.
राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
जवान बदीउर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. जवान के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. सोमवार को परिजनों को उनकी मौत की सूचना मिली थी. उसी समय से घर में कोहराम मच गया. आज पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा जिला प्रशासन, पुलिस विभाग के अधिकारी और हजारों की संख्या में ग्रामीण एकजुट होकर जवान के घर जा पहुंचे.
नम आंखों से दी गई विदाई
जिला के प्रशासनिक अधिकारियों ने फूलों की माला चढ़ाकर नम आंखों से जवान को नमन किया. पुलिस अधिकारियों ने सैल्यूट कर जवान को विदाई दी. वहीं, साथ आए सेना के जवानों ने आखिरी सलामी दी. इस गमजदा मंजर को देखते हुए ग्रामीणों की आंखे नम हो गई.
बेटी का रो-रोकर बुरा हाल
बदिउर रहमान अपने पीछे दो बेटे और दो बेटी को छोड़ गए. उनकी छोटी बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटी बार-बार एक ही रट लगाए जा रही थी. आई लव यू पापा आई, लव यू पापा और उसने कहा कि पूरे वर्ल्ड में मेरे पापा के जैसे कोई नहीं है. वो जब भी छुट्टी पर घर आते थे, तो हम लोगों के बीच रहकर समय बिताते थे.