समस्तीपुर: विद्यापति राजकीय समारोह के दूसरे दिन भोजपुरी गायिका देवी का कार्यक्रम बीच में ही स्थगित होने से लोगों ने जमकर बवाल काटा. कार्यक्रम स्थगित होने से गायिका देवी ने भी आयोजक और प्रशासन को खूब खरी-खोटी सुनाई. वहीं, इससे वहां आफरी-तफरी का माहौल कायम हो गया.
जिले के विद्यापतिनगर में तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय समारोह का आयोजन किया है. इसके दूसरे दिन मशहूर भोजपुरी गायिका देवी का कार्यक्रम था. देवी के गानों को सुनने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी थी. इस दौरान प्रशासन ने निश्चित समय पर कार्यक्रम बंद करने को लेकर साउंड बंद कर दिया. कार्यक्रम स्थगित होने से लोगों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया.
कार्यक्रम बंद होने से भड़की देवी
वहीं, कार्यक्रम बंद होने से गायिका देवी प्रशासन पर काफी भड़क गई. वो प्रशासन पर अश्लीलता की वजह से कार्यक्रम बंद कराने का आरोप लगाई. उन्होंने कहा कि भारत को बदलना होगा. जब कोई कलाकार स्टेज पर प्रदर्शन कर रहा हो, तो आप किसी बात को लेकर सलाह दे सकते हैं. किसी को क्या करना है और नहीं करना है, ये आप तय नहीं कर सकते हैं. कार्यक्रम में कुछ भी अश्लील नहीं था.