समस्तीपुर: जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टरों का घोर अभाव है. इलाज न होने के कारण रोजाना महिला मरीज वापस लौट जाती हैं. इस बदहाल व्यवस्था के बारे में कई बार स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी को पत्र लिखा गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
6 महिला डॉक्टर के भरोसे अस्पताल
इस सदर अस्पताल में कुल 6 महिला डॉक्टर कार्यरत हैं. इन्हीं डॉक्टरों के भरोसे ओपीडी और इमरजेंसी सेवा है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार इसमें से चार महिला डॉक्टर कई महीनों से छुट्टी पर हैं. यहां पदस्थापित डॉ. प्रतिभा कुमारी बीते तीन वर्षों से मातृत्व और शिशु देखरेख अवकाश पर हैं. वहीं डॉ. अंजली कुमारी भी अक्टूबर महीने से शिशु देखरेख अवकाश पर चली गई हैं.
4 महिला डॉक्टर छुट्टी पर
इसके अलावा डॉ. मेघा आहूजा और डॉ. अदिति प्रियदर्शनी भी पिछले महीने से अवकाश पर हैं. आलम यह है कि बिन महिला डॉक्टर के महिला मरीज इलाज के अभाव में दर-दर भटक रही हैं. अस्पताल आने वाले मरीज और उनके परिजन बेहद परेशान हैं.
नहीं हो रही कोई सुनवाई
वहीं, इस बदहाल व्यवस्था पर अस्पताल के अधीक्षक हों या फिर जिले के सिविल सर्जन कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. उन्होंने यह जानकारी दी है कि जिले के विभिन्न अस्पताल समेत सदर अस्पताल में डॉक्टर की कमी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी को कई बार पत्र लिखा गया है. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.