सीतामढ़ीः दिल्ली से गिरफ्तार 2 आईएसआई एजेंट (ISI Agent) के खुलासे के बाद बिहार के 13 जिलों को अलर्ट रहने का आदेश जारी किया गया है. जानकारी जानकारी के अनुसार RDX का इस्तेमाल कर रेल पुल और ट्रैक को निशाना बनाया जा सकता है. इस कड़ी में सीतामढ़ी रेल पुलिस (Sitamarhi Rail Police) रेलवे ट्रैकों और स्टेशन पर संदिग्धों की सघन जांच शुरू क दी है.
इसे भी पढ़ें- अलर्ट के बाद बढ़ी दरभंगा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, ट्रेनों और यात्रियों की हो रही तलाशी
मंगलवार को रेल पुलिस इंस्पेक्टर अनीता कुमारी के नेतृत्व में रेल पुलिस दल ने रेलवे स्टेशन, स्टेशन परिसर और कई किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक की जांच की. यह दल स्टेशन से दूर भावदेपुर गांव तक रेलवे ट्रैक और रेलवे पुल पर मेटल डिटेक्टर यंत्र के द्वारा जांच करते हुए पहुंचा. फिर स्टेशन पर भी यात्रियों और उनके सामानों की सघनता से जांच की गई.
जांच दल का नेतृत्व कर रहीं रेल अधीक्षक अनिता कुमारी ने कहा कि वरीय रेल पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. अलर्ट के मद्देनजर आगे भी सघन जांच अभियान जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें- बिहार के 13 जिलों में हाई अलर्ट, RDX से रेलवे ट्रैक-पुल उड़ाने की साजिश
बता दें कि आईएसआई के दो एजेंटों की गिरफ्तारी के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के मंडल सुरक्षा आयुक्त एके लाल ने आतंकी कार्रवाई को लेकर 13 जिलों के एसपी सहित रेल पुलिस को अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है.
आयुक्त एके लाल ने समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, मधुबनी, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया एसपी सहित रेल पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर और कटिहार को पत्र जारी किया गया है. इसमें मंडल सुरक्षा आयुक्त ने अपने स्तर से सुरक्षात्मक कार्रवाई करते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों और थानाध्यक्ष को निगरानी रखने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें- Darbhanga Parcel Blast: NIA की 7 सदस्यीय टीम पहुंची दरभंगा, दर्ज हो रहे गवाहों के बयान
गिरफ्तार एजेंटों के माध्यम से बताया गया है कि देश के विभिन्न जगहों पर पुल-पुलिया, रेलवे ट्रैक, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आरडीएक्स का प्रयोग कर विस्फोट करने की मंशा है. ऐसे में रेलवे सुरक्षा बल की यह कोशिश है कि किसी तरह की भी घटना नहीं घटे. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया गया है.