समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में के सिंघिया थाना क्षेत्र (Singhia police station) के सिंघिया-पंसल्ला रोड के कंजारा गांव (School bus overturned in Samstipur) के पास एक स्कूल बस गड्ढे में पलट गई है. जिसमें कई छात्र घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार इसमें कुछ बच्चों को गंभीर चोट लगी है. बस में 40 बच्चे सवार थे. घायल बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः बाइक सवार को बचाने में तेज रफ्तार बस गड्ढे में पलटी.. एक की मौत.. कई घायल
दस फीट नीचे गड्ढे में गिरी बसः स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सिंघिया-पंसल्ला रोड के पास दस फीट नीचे गड्ढे में पलट गई. जिसमें सवार कई बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. इसमें कई बच्चों को मामूली चोट आई लेकिन आधा दर्जन के करीब बच्चों को गंभीर चोट लगी है.
"बीती रात जिले में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. पानी और कीचड़ के कारण बस अनियंत्रित हो गई और ये घटना घटी. बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. कई बच्चों को गंभीर चोट आई है"- स्थानीय ग्रामीण
ये भी पढ़ेंः खगड़िया में यात्रियों से भरी बस गड्ढे में पलटी, दो की मौत