समस्तीपुर: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम हुए भीषण रेल दुर्घटना में सैंकड़ो लोगों की जान जा चुकी है. अभी बहुत से लोग अस्पतालों मे जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. वहीं इस हादसे में बिहार के समस्तीपुर के कई लोग शामिल थे. जिले से हताहत हुए कई लोगों की पहचान हुई है. विभिन्न सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के कल्याणपुर प्रखंड के आधे दर्जन से अधिक लोग इस हादसे का शिकार हुए हैं. इनमें से कई लोग बुरी तरह जख्मी हैं. जिनक ओडिशा के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें- CAG Report 2022: भारतीय रेलवे में पटरी से उतरने पर कैग रिपोर्ट 2022 ने कई कमियों को किया चिन्हित
एक युवक हुआ लापता: वहीं मिल रही जानकारी के अनुसार कल्याणपुर प्रखंड के मूसेपुर गांव का रहनेवाला एक युवक का हादसे के बाद कोई अता-पता नहीं है. स्थानीय लोगों की माने तो यहां के रहने वाला 21 वर्षीय सूरज अपने माता-पिता के साथ कोरोमंडल ट्रेन में सफर कर रहा था. जिस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में युवक के माता-पिता घायल हो गए, जिनका इलाज ओडिशा के अस्पताल में चल रहा. वहीं सूरज को लेकर अबतक कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.
हेल्पलाइन नंबर से मिल रही जानकरी: बहरहाल इस हादसे के बाद से ही जिले के रहने वाले कई यात्रियों के परिजन विभिन्न हेल्पलाइन नंबर से अपनो की जानकारी ले रहे है. फिलहाल इस हादसे मे लापता सूरज के परिजन को अबतक इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. सूरज के माता-पिता भी बेटे के लापता होने से काफी परेशान हैं. बता दें कि इस दुर्घटना में 275 यात्रियों की जान चली गई और 1,100 से अधिक लोग घायल हो गए.