समस्तीपुरः वाहनों में वीआईपी नंबर का क्रेज बढ़ गया है. लोग इसे स्टेटस सेंबल मानने लगे हैं. वाहन खरीदन के बाद वीआईपी या पसंदीदा नंबर के लिए अतिरिक्त भुगतान करने को तैयार रहते है. लेकिन अब इसका चार्ज बढ़ाया जा रहा है. परिवहन विभाग इसके लिए नया रेट चार्ट तैयार कर रहा है.
नया रेट चार्ट
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 0001, 0003, 0005, 0007 और 0009 नंबर पसंद करते हैं तो गैर परिवहन वाहन के लिए एक लाख और परिवहन वाहन के लिए 35 हजार आधार शुल्क देना होगा. उसी तरह 0002, 0004, 0006, 0008 और 0010 नंबर पसंद करते हैं तो गैर परिवहन वाहन के लिए 60 हजार और परिवहन वाहन के लिए 20 हजार आधार शुल्क लगेंगे.
मनपसंद नंबर के लिए करना होगा अतिरिक्त भुगतान
राजेश कुमार ने बताया कि इसके अलावे अन्य मनपसंद नंबर लेते हैं तो गैर परिवहन वाहन के लिए 16 हजार और परिवहन वाहन के लिए 10 हजार आधार शुल्क लगेगा.