समस्तीपुर: रेल डिवीजन ने बीते कुछ सप्ताह से समस्तीपुर जंक्शन से खुलने वाली कई कोविड स्पेशल सवाड़ी गाड़ी का परिचालन बुधवार 16 सितंबर से बंद कर दिया है. बता दें जेईई-नीट समेत अन्य कई प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है.
क्लोन ट्रेन का परिचालन
रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम और जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार, विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर चलाये जा रहे इन स्पेशल सवाड़ी गाड़ी को आगे चलाये जाने को लेकर डिवीजन को कोई निर्देश नहीं मिला है. वहीं इस डिवीजन के विभिन्न स्टेशनों से 21 सितंबर से चार जोड़ी क्लोन ट्रेन का परिचालन होगा.
सभी बोगी होगी आरक्षित
इसमें दरभंगा से दिल्ली और अहमदाबाद, जयनगर से अमृतसर के लिए, वहीं सहरसा स्टेशन से नई दिल्ली के बीच यह ट्रेन चलेगी. वहीं इन ट्रेन की सभी बोगी जहां आरक्षित होगी, वहीं इसमें सफर करने वाले यात्रियों को सिर्फ 10 दिन पूर्व तक का ही टिकट मिलेगा.
सभी मानकों का पालन
बता दें समस्तीपुर रेल डिवीजन ने कोरोना संक्रमण के तहत, यात्रा में सुरक्षा के मद्देनजर कई तरह के दिशानिर्देश भी दिए हैं. खासतौर पर ट्रेनों की साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन के अलावे, यात्रियों को भी कोविड सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करना होगा.