ETV Bharat / state

Chhath Puja 2023: छठ पर घर आने-जाने वालों को ना हो परेशानी, समस्तीपुर रेल डिवीजन ने की ये तैयारियां

लोक आस्था के महापर्व छठ पर घर आने वाले यात्रियों की सुविधा को लेकर समस्तीपुर रेल डिवीजन ने सभी रूटों पर विशेष व्यवस्था की है. महापर्व के दौरान स्टेशन व ट्रेनों में अनियंत्रित भीड़ की वजह से बीते कुछ दिन काफी दुखद अनुभव रहे हैं. ट्रेन पकड़ने के दौरान भगदड़ व अन्य परेशानियों से सबक लेते हुए समस्तीपुर रेल डिवीजन प्रशासन ने कुछ खास तैयारी की है. पढ़ें, विस्तार से.

Chhath Puja 2023
Chhath Puja 2023
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 3:19 PM IST

विनय श्रीवास्तव, समस्तीपुर रेल डिवीजन के डीआरएम.

समस्तीपुर: लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ 17 नवंबर से शुरू हो रहा है. इस मौके पर घर से बाहर रह रहे बिहार के लोग अपने घर लौटते हैं. परिजनों के साथ छठ पर्व मनाते हैं. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में प्रवासियों के घर लौटने के कारण स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल रहता है. ट्रेनों में काफी भीड़ होती है, जिससे अव्यवस्था उत्पन्न होती है. इससे यात्रियों को बचाने के लिए समस्तीपुर रेल डिवीजन ने विशेष तैयारी की है.

इमरजेंसी कंट्रोल को फीडबैक देंगेः डीआरएम विनय श्रीवास्तव के अनुसार इस डिवीजन के प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है, जो समय-समय पर इमरजेंसी कंट्रोल को फीडबैक देंगे. छठ पर्व के दौरान समस्तीपुर डिविजन मे 68 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है, वहीं लगभग सभी स्टेशनों पर इस ट्रेन से संबंधित जानकारी की सूची लगाई गई है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई स्टेशनों पर अतिरिक्त यूटीएस और पीआरएस काउंटर खोले गये हैं.

'मे आई हेल्प यू सेवा' बहाल: प्लेटफार्म पर ट्रेनों के आगमन को लेकर दी गई सूचना को किसी भी करण अंतिम वक्त बदले नहीं जाएंगे. स्टेशन पर ट्रेन खुलने के दौरान यात्रियों के चढ़ने व उतरने के दौरान दुर्घटनाओं से बचाने के लिए, गार्ड व ड्राइवर को विशेष निर्देश दिए गए हैं. जरूरत पड़ने पर इस दौरान गाड़ियों को रोका जाएगा. रेल यात्रियों की सुविधा व उन्हें अन्य सभी जानकारी को लेकर प्लेटफार्म पर 'मे आई हेल्प यू सेवा' बहाल होगी.

आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट पर: इसके अलावा स्टेशनों पर खान-पान, पेयजल, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. सबसे अहम इस पर्व के दौरान ट्रेनों का स्टेशनों पर बढ़ी भीड़ को लेकर आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट पर रखा गया है. समस्तीपुर रेल डिवीजन के डीआरएम विनय श्रीवास्तव इस डिवीजन के सभी रुटों पर इन व्यवस्थाओं को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. यात्रियों को सही जानकारी मिले इसको लेकर भी रेल कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

विनय श्रीवास्तव, समस्तीपुर रेल डिवीजन के डीआरएम.

समस्तीपुर: लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ 17 नवंबर से शुरू हो रहा है. इस मौके पर घर से बाहर रह रहे बिहार के लोग अपने घर लौटते हैं. परिजनों के साथ छठ पर्व मनाते हैं. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में प्रवासियों के घर लौटने के कारण स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल रहता है. ट्रेनों में काफी भीड़ होती है, जिससे अव्यवस्था उत्पन्न होती है. इससे यात्रियों को बचाने के लिए समस्तीपुर रेल डिवीजन ने विशेष तैयारी की है.

इमरजेंसी कंट्रोल को फीडबैक देंगेः डीआरएम विनय श्रीवास्तव के अनुसार इस डिवीजन के प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है, जो समय-समय पर इमरजेंसी कंट्रोल को फीडबैक देंगे. छठ पर्व के दौरान समस्तीपुर डिविजन मे 68 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है, वहीं लगभग सभी स्टेशनों पर इस ट्रेन से संबंधित जानकारी की सूची लगाई गई है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई स्टेशनों पर अतिरिक्त यूटीएस और पीआरएस काउंटर खोले गये हैं.

'मे आई हेल्प यू सेवा' बहाल: प्लेटफार्म पर ट्रेनों के आगमन को लेकर दी गई सूचना को किसी भी करण अंतिम वक्त बदले नहीं जाएंगे. स्टेशन पर ट्रेन खुलने के दौरान यात्रियों के चढ़ने व उतरने के दौरान दुर्घटनाओं से बचाने के लिए, गार्ड व ड्राइवर को विशेष निर्देश दिए गए हैं. जरूरत पड़ने पर इस दौरान गाड़ियों को रोका जाएगा. रेल यात्रियों की सुविधा व उन्हें अन्य सभी जानकारी को लेकर प्लेटफार्म पर 'मे आई हेल्प यू सेवा' बहाल होगी.

आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट पर: इसके अलावा स्टेशनों पर खान-पान, पेयजल, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. सबसे अहम इस पर्व के दौरान ट्रेनों का स्टेशनों पर बढ़ी भीड़ को लेकर आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट पर रखा गया है. समस्तीपुर रेल डिवीजन के डीआरएम विनय श्रीवास्तव इस डिवीजन के सभी रुटों पर इन व्यवस्थाओं को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. यात्रियों को सही जानकारी मिले इसको लेकर भी रेल कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023: बिहार आने वाली ट्रेनों में सीटों के लिए मारामारी, जानें पूर्व मध्य रेलवे की क्या है व्यवस्था?

इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023: छठ के लिए घर आने की जद्दोजहद, ट्रेनों में सीट फुल, सुनिये बिहार के लोगों का दर्द

इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023 : सीएम नीतीश ने स्टीमर से किया गंगा के छठ घाटों का निरीक्षण, दिए निर्देश

इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023: खादी मॉल में मिट्टी चूल्हा और गोईठा देखकर खुश हुईं मैथिली ठाकुर, छठ पूजा की खरीदारी के लिए पहुंची पटना

इसे भी पढ़ेंः Chhath Pooja Song 2023 : छठ गीत 'पियवा के सिमवा पर' हुआ रिलीज, माही का मनमोहक अंदाज देखकर हो जाएंगे इमोशनल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.