समस्तीपुर: पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के समस्तीपुर रेल डिवीजन ने 16 घंटे तक सघन टिकट जांच अभियान (Ticket Checking Campaign In Samastipur) चलाया. इस दौरान करीब 55 लाख रुपये का जुर्माना वसूला. समस्तीपुर रेल डिवीजन ने बीते दिनों सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक विभिन्न रेल खंडों पर सख्त अभियान चलाया और बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें- हरकत में समस्तीपुर रेल डिवीजन, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से इंजन स्क्रैप मामले की जांच शुरू
समस्तीपुर रेल डिवीजन में चला जांच अभियान: 21 मार्च को समस्तीपुर रेल डिवीजन के विभिन्न रेलखंड पर सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक करीब 16 घंटे का विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. डिवीजन प्रशासन ने इसको लेकर अधिकारियों की अलग-अलग टीम तैनात की. जिसमें 155 से अधिक टिकट जांच कर्मी और बड़ी संख्या में आरपीएफ जवान को शामिल किया गया.
वसूला गया 54 लाख रुपये की जूर्माना राशि: समस्तीपुर रेल डिवीजन के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर यह जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ-साथ संबंधित विभिन्न स्टेशनों के प्लेटफार्म पर जांच का खासा असर दिखा. समस्तीपुर रेल डिवीजन के तरफ से जारी प्रेस ब्रीफ के अनुसार सोलह घंटो मे करीब 7289 रेल यात्रियों से जुर्माने के रूप मे 54.39 लाख रुपये वसुले गये.
लगातार जारी रहेगा जांच अभियान: बता दें कि समस्तीपुर रेल डिवीजन इसके पहले भी टिकट जांच अभियान के तहत पूर्व मध्य रेलवे के कई डिवीजन में अव्वलरहा है. वहीं रेल प्रशासन ने साफ किया है कि आगे भी इस रेल डिवीजन के अन्य रेलखंडों पर इसी प्रकार से टिकट जांच अभियान जारी रहेगा और बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.